
-विंटर बैटल कप अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल एसआरटी बनाम मास्टर ब्लास्टर के बीच
कोटा। ओमेंद्र क्रिकेट अकेडमी कोटा द्वारा आयोजित विंटर बैटल कप अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मैच में एसआरटी क्रिकेट अकेडमी ने कौटिल्य क्रिकेट अकेडमी को हरा दिया। ओमेंद्र क्रिकेट अकेडमी ग्राउंड, गांवड़ी रंगपुर रोड़ कोटा पर एसआरटी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन का स्कोर बनाया। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आयुष ने 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली तथा सागर गौतम ने 30 रन व माहिरा खान ने 16 रन का योगदान किया। कौटिल्य टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए सोहैल मोहम्मद, युग पारेता, किशन भाटी ने दो-दो विकेट लिए तथा आदित्य, फैजल खान ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कौटिल्य टीम सभी विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अरबाज खान ने 40 रन, हिमांशु ने 30 रन, अभय ने 29 रन बनाए। एसआरटी टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए माहिरा खान ने चार विकेट, अरशद हुसैन ने तीन विकेट तथा शमीम शाह, आयुष, हर्षित ने एक-एक विकेट लिया। एसआरटी टीम ने यह मुकाबला 41 रन से जीतकर प्रतियोगिता के फाइनल में स्थान बना लिया जहां टीम का सामना मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी से होगा। दूसरे सेमीफाइनल मैच में माहिरा खान प्लेयर ऑफ द मैच रहे। ओमेंद्र सिंह ने बताया कि मैच के दौरान मुख्य अतिथि राजस्थान सीनियर सिलेक्शन कमेटी के सदस्य अमर सिंह नेगी, पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खिलाड़ी संजय भारती मौजूद रहे साथ में मोहम्मद अफ़ान, संतोष पंडित, कलीम खान, अंपायर दिनेश कुमार, कुनाल सिंह लोधा, भरत मीणा, पीयूष वर्मा, रोहित गुजराती सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।