
-अखिल भारतीय विश्वविद्यालय वुशु प्रतियोगिता 2025
कोटा। मोहाली, चंडीगढ़ में 21 से 27 फरवरी के बीच आयोजित अखिल भारतीय विश्वविद्यालयी वूशु प्रतियोगिता में कोटा के खिलाड़ियों ने 8 पदक प्राप्त किए है। कोटा वूशु एसोसिएशन के महासचिव अशोक गोतम ने बताया कि रिंकू चौधरी, निशा गुर्जर व विकास ने रजत पदक और अमृतपाल सिंह ढिल्लो, दिव्या व मुस्कान ने कोटा यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किए। इस प्रतियोगिता में कोटा की दो बालिकाओं ने गुरु काशी यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए महक शर्मा ने स्वर्ण व ईशा गुर्जर ने रजत पदक प्राप्त किया। इस उपलब्धि के बाद सभी खिलाड़ियों, टीम कोच सूरज गौतम और टीम मैनेजर देवेंद्र मालव को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, कोटा यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर कैलाश सुदानी, फिजिकल एजुकेशन डायरेक्टर स्पोर्ट्स डॉ विजय सिंह, खेल अधिकारी अमर सिंह यादव, जिला वुशु संघ के अध्यक्ष शिव भगवान गोदारा व महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष जयनारायण गुर्जर ने बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।