
कोटा। स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 9 से 15 दिसंबर के बीच दिल्ली में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता में कोटा महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी के 3 खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किए है। कोटा वूशु एसोसिएशन के महासचिव अशोक गोतम ने बताया कि कोटा के विभिन्न स्कूलों में अध्यनरत इन खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में अलग अलग भारवर्ग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक प्राप्त किया । स्वर्ण पदक विजेता 75 किलोग्राम भारवर्ग में नवदीप वर्मा, 65 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक विजेता आदित्य भारती व बालिका वर्ग के 65 किलोग्राम भारवर्ग में अक्षी पंचोली ने कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता के बालक एवं बालिका दोनों ही वर्गों में राजस्थान टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के बाद जिला शिक्षा अधिकारी शिवराज चौधरी, जिला वूशु संघ के अध्यक्ष शिव भगवान गोदारा, कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल, कोच सूरज गौतम, योगेंद्र पंचोली उर्फ टिंकू, रितेश चित्तौड़ा व जस्सू दिवाकर ने तीनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए भविष्य में इससे भी बेहतर प्रदर्शन कर कोटा का नाम रोशन करने की उम्मीद जताई है।