
– लक्ष्यम राठौर को लगातार दूसरी बार 5 विकेट
कोटा। कोटा ने राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित राजस्थान राज्य अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच में डूंगरपुर को नौ विकेट से हरा दिया।
कोटा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि आज खेले गये मैच में डूंगरपुर टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें डूंगरपुर टीम की शुरूआत निराशाजनक रही तथा अपना पहला विकेट 0 रन पर गवा दिया। डूंगरपुर टीम अपने पहले झठके से उभर भी नही पाई थी कि मात्र 16.4 ऑवर में 36 रनों के कुल योग पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। कोटा की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए लक्ष्यम राठोर ने 5, वीर सिंह राठोर ने 4 तथा सांराश सिसोदिया ने 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोटा टीम ने मात्र 5.1 ऑवर में 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कोटा की ओर से सर्वाधिक मोहम्मद अल्शान ने नाबाद 18 तथा समीर कुमार गौचर ने नाबाद 8 रनों का योगदान दिया। लगातार दूसरी बार लक्ष्यम राठौर को 5 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।