कोटा स्पोर्ट्स क्लब ने जेके अनंतपुरा को हराया

-विंटर बैटल कप अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता

कोटा. ओमेंद्र क्रिकेट अकेडमी कोटा द्वारा विंटर बैटल कप अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ओमेंद्र क्रिकेट अकेडमी ग्राउंड, गांवड़ी रंगपुर रोड़ कोटा पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता के संयोजक ओमेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम लीग मैच में जेके अनंतपुरा बनाम कोटा स्पोर्ट्स क्लब के मध्य खेले गए मुकाबले में कोटा स्पोर्ट्स टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 275 रन का बड़ा स्कोर बनाया। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अंश मालव ने 54 रन और माधव गोपाल गौतम ने नाबाद 52 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेली जबकि रेयांश ने 46 रनों का योगदान किया। जेके अनंतपुरा टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए राहुल मीणा व समीर कुमार ने दो-दो विकेट तथा चिराग सिंह, विवेक ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जेके अनंतपुरा टीम के बल्लेबाज बड़े स्कोर के दबाव में बिखर गए और पूरी टीम 147 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विवेक ने 36 रन तथा सुफियान ने 26 रन, पीयूष मालव ने 21 रन बनाए। कोटा स्पोर्ट्स टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए यश भार्गव, एकांश शर्मा, चारुष ने दो-दो विकेट तथा रचित गुप्ता, अथर्व गोयल, कलश ने एक-एक विकेट लिए। कोटा स्पोर्ट्स ने यह मुकाबला 128 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। इस मैच में माधव गोपाल गौतम प्लेयर ऑफ द मैच रहे। ओमेंद्र सिंह ने बताया कि मैच के दौरान लोकेश बातकी, गर्वित, समी उल हक, कलीम खान, अंपायर दिनेश कुमार, कुनाल सिंह लोधा, भरत मीणा, पीयूष वर्मा, रोहित गुजराती सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments