
-सीनियर ए डिवीजन लीग क्रिकेट प्रतियोगिता
– सागर मिश्रा के शतक पर पानी फिरा
कोटा. कोटा जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर ए डिवीजन लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का ग्यारवें दिन का मैच आज इंडियन क्लब ने जीता।
कोटा जिला क्रिकेट संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया रेलवे ग्राउण्ड पर खेले गये मैच में यूनिक क्लब के कप्तान संजय सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जिसमें यूनिक क्लब ने निर्धारित 40 ऑवर में 10 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाऐ, यूनिक क्लब की ओर से सर्वाधिक सागर मिश्रा ने 120 रन व कुन्दन चौधरी ने 26 रन बनाऐ। इंडियन क्लब की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुऐ गणेश हिंगरा ने 5 विकेट, शमीउलहक व दिव्यांश ने 2-2 व गर्वित ने 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन क्लब के बल्लेबाजों ने 39 ऑवर में 8 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाकर 2 विकेट से लक्ष्य हासिल किया। इंडियन क्लब की ओर से सर्वाधिक दिव्यांश तंवर ने ताबड़तोड 47 गेंद में 8 छक्के व 4 चौको की मदद से नाबाद 85 रन व अभिनन्दन सिंह ने 59 रन व आदिल कुरैशी ने 34 रन बनाऐ। यूनिक क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुऐ सागर मिश्रा व संजय सिंह ने 2-2, यश, तनिश व हिमांशु ने 1-1 विकेट लिया।
इंडियन क्लब के दिव्यांश तंवर को ऑल राउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दी मेंच से पुरस्कृत किया गया।
दिनांक 22 मई 2024 को रेलवे ग्राउंड पर हिन्द क्लब बनाम रेलवे क्लब के मध्य और वर्कशॉप मैदान पर राईवल क्लब बनाम ब्रिलियन्ट क्लब के मध्य मैच खेला जाऐगा।
Advertisement