
कोटा। कोटा विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित अन्तर महाविद्यालय (पुरूष/महिला) रस्साकस्सी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन केशव महाविद्यालय, अटरू में हुआ। इसमें राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा की पुरूष एवं महिला टीम ने भाग लिया। वॉलीबॉल के प्रथम मैच में बी.एम.सी.पी., बी.एड. किशनगंज को हराया। दूसरा मैच आस्था कॉलेज, इटावा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया सेमीफाइनल मुकाबला एम.आई.एम.टी. बनाम राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा के बीच बहुत ही रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा ने एक अंक से जीत दर्ज की व फाईनल में प्रवेश किया। फाईनल मैच राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा बनाम केशव महाविद्यालय, अटरू के बीच हुआ, जिसमें राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा उपविजेता रही। राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा महिला टीम रस्साकस्सी सेमीफाइनल मैच तक पहुँची।
राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा के छात्रों का प्रथम मैच राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा बनाम माँ भारती महाविद्यालय, कोटा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मैच केशव महाविद्यालय, अटरू बनाम राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा के मध्य खेला गया, जिसमें रोचक मुकाबले में राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा ने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला अत्यधिक रोमांचक भरा हुआ। जिसमें राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा बनाम केशव महाविद्यालय, अटरू के मध्य खेला जिसमें राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा ने रस्साकस्सी का मुकाबला जीतकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की और महाविद्यालय का नाम रोशन किया। राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा के टीम मैनेजर डॉ. अमिताव बासु (रस्साकस्सी), डॉ. महावीर प्रसाद साहू (वॉलीबॉल) व कोच रवि चौधरी के नेतृत्व में टीम ने भाग लिया। दो दिन चली इस प्रतियोगिता में अनेक रोेमांचक मुकाबले देखे गए।