
कोटा। 8 वी राज्य स्तरीय सीनियर महिला पुरुष वुशु चैंपियनशिप 21 से 23 मार्च तक पुष्कर में आयोजित होगी। कोटा टीम में आठ पुरुष पांच महिला टीम कोच अमृतपाल सिंह, मैनेजर सुनील कुमार सहित 15 सदस्यों का दल भाग लेगा। सभी खिलाडी महाबली स्पोर्ट एकेडमी के हैं। सभी खिलाड़ियों को जिला वुशु संघ कोटा के अध्यक्ष शिव भगवान गोदारा, महाबली स्पोर्ट एकेडमी के अध्यक्ष जय नारायण गुर्जर ने बधाई देते हुए जीत की शुभकामनाओं सहित टीम को रवाना किया। यह सूचना जिला वुशु संघ के महासचिव अशोक गौतम ने दी।
वुशु नेशनल महिला वूमेंस लीग 21 से 23 बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रही है जिसमें कोटा की महक शर्मा 75 किलो भार में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रही है।