
कोटा. चंडीगढ़ यूनिवासिटी में 21 से 26 फरवरी के बीच आयोजित होने वाली अखिल भारतीय विश्वविद्यालयी वूशु प्रतियोगिता में कोटा विश्वविद्यालय के 20 खिलाड़ी भाग लेंगे। कोटा वूशु एसोसिएशन के महासचिव अशोक गोतम ने बताया कि यूनिवर्सिटी द्वारा टीम कोच सूरज गोतम व टीम मैनेजर के रूप में देवेंद्र मालव को नियुक्त किया गया है। सभी खिलाड़ियों को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर कैलाश सुदानी, फिजिकल एजुकेशन डायरेक्टर स्पोर्ट कोटा यूनिवर्सिटी डॉक्टर विजय सिंह, खेल अधिकारी अमर सिंह यादव, जिला वुशु संघ के अध्यक्ष शिव भगवान गोदारा व महाबली स्पोर्ट अकेडमी के अध्यक्ष जयनारायण गुर्जर ने बधाई देते हुए प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।