अनंतपुरा क्रिकेट अकेडमी ने श्रेष्ठ क्रिकेट अकेडमी को पारी और 779 रनों से हराया

-बेस्ट इन टाउन कप अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता

कोटा.यूनिक क्रिकेट अकेडमी कोटा के द्वारा बेस्ट इन टाउन कप अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन यूनिक क्रिकेट ग्राउंड, भदाना कोटा पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता के संयोजक ओमेंद्र सिंह ने बताया कि दो दिवसीय फॉर्मेट में खेले जाने वाले पहले लीग मैच में अनंतपुरा क्रिकेट अकेडमी बनाम श्रेष्ठ क्रिकेट अकेडमी के मध्य खेले गए मैच में श्रेष्ठ टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेष्ठ अकेडमी की पूरी टीम पहली पारी में 23.1 ओवर में 49 रनों पर ही सिमट गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राघव वैष्णव ने 13 रन और नवीन राठौर ने 10 रन बनाए इसके अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज दहाई की संख्या तक नहीं पहुंच सका। अनंतपुरा टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदर्श गोचर ने 11 ओवर में 6 रन देकर 5 विकेट लिए तथा एकांश शर्मा ने 7.1 ओवर में 30 देकर 4 विकेट एवं नमन अंबवानी ने एक विकेट लिया। इसके पश्चात पहली पारी में अनंतपुरा टीम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 108 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 876 रनों का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी। टीम की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए विवेक बागड़ी ने 191 गेंद पर 215 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली जबकि निलय अरोड़ा ने 176 रन, कुशाल ने 106 रन और गोलू कुशवाहा ने नाबाद 100 रनों की शतकीय पारी खेली। श्रेष्ठ टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए विष्णु वर्मा और बिलाल अहमद ने दो-दो विकेट, नवीन राठौर और सौरभ मीना ने एक-एक विकेट लिया। दूसरी पारी में भी श्रेष्ठ टीम की बल्लेबाजी बहुत खराब रही और पूरी टीम 20.4 ओवर में 48 रनों पर ही सिमट गई। टीम की ओर से नवीन राठौर ने 22 रन तथा कनिष्क ने 10 रन बनाए। अनंतपुरा टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदर्श गोचर ने दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 8.4 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट लिए तथा एकांश शर्मा ने दो, लक्ष्य एवं नमन अंबवानी ने एक-एक विकेट लिया। अनंतपुर टीम ने यह मैच पारी और 779 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। मैच के पश्चात शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच में 10 विकेट प्राप्त करने वाले अनंतपुरा टीम के गेंदबाज आदर्श गोचर को मैन ऑफ़ द मैच से सम्मानित किया गया तथा श्रेष्ठ टीम के नवीन राठौर को फाइटर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।
ओमेंद्र सिंह ने बताया कि मैच के दौरान मुख्य अतिथि गिरी क्रिकेट अकेडमी के हेड कोच सुनील गिरी, मनीष सिंह, अविनाश मीणा, अहसान खान एवं आयोजन समिति के सदस्य व खिलाड़ी मौजूद रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments