-रुपेश चड्ढा-
(सचिव वरिष्ठ खिलाड़ी संघ)
कोटा। वरिष्ठ खिलाड़ी संघ की बैठक शनिवार 27 नवंबर को कोटा के दादाबाड़ी स्थित सत्य निकेतन स्कूल में सीए पंकज जैन की अध्यक्षता और भाटिया एण्ड कंपनी के निदेशक प्रेम भाटिया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई।
बैठक में जल्द ही शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया। अर्जुन कुमार एवं नेमीचंद चपलोत को मुख्य रुप से जन सम्पर्क की जिम्मेदारी दी गई। सीए पूनम जैन ने नए सदस्यों को जोड़े जाने का प्रस्ताव रखा।
बैठक में तय किया गया कि आगामी 25 दिसंबर से शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जूनियर और ओपन के दो वर्गों में शतरंज के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। जल्द ही टूर्नामेंट के आयोजन स्थल की घोषणा की जाएगी।
इस अवसर पर जिला स्तरीय अंडर 14 इंटर स्कूल शतरंज चैम्पियन नील भाटिया को संघ के सदस्यों ने माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया। गौरतलब है कि नील भाटिया संघ के अध्यक्ष और पूर्व राजस्थान चैम्पियन प्रवीण सक्सेना से प्रशिक्षण ले रहे हैं।