
-विंटर बैटल कप अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता
कोटा। ओमेंद्र क्रिकेट अकेडमी कोटा द्वारा विंटर बैटल कप अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ओमेंद्र क्रिकेट अकेडमी ग्राउंड, गांवड़ी रंगपुर रोड़ कोटा पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता के संयोजक ओमेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले मैच में अनंतपुरा क्रिकेट अकेडमी बनाम ओमेंद्र क्रिकेट अकेडमी के मध्य खेले गए मुकाबले में ओमेंद्र क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रावत ने नाबाद 57 रन तथा निर्भय और सारांश ने 15-15 रनों का योगदान किया। अनंतपुरा टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए शादाब आलम और रोहित ने दो-दो विकेट लिए जबकि लक्ष्यम, शिवराज, विवेक और निलय ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अनंतपुरा टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाकर आसानी से 8 विकेट से मैच जीत लिया। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शिवराज ने नाबाद 51 रन और अजय डाबी ने नाबाद 46 रन बनाए। ओमेंद्र टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए नितिन और मन्नू मोहन ने एक-एक विकेट लिया। इस मैच में शिवराज मैन ऑफ द मैच रहे। प्रतियोगिता के दूसरे मैच में एसआरटी क्रिकेट अकेडमी बनाम जेके अनंतपुरा के मध्य खेले गए मैच में एसआरटी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 249 रनों का बड़ा स्कोर बनाया, जिसमें बल्लेबाजी करते हुए पीयूष ने 70 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जबकि छायांक ने 33 रन और माहिरा खान ने 32 रनों का योगदान किया। जेके अनंतपुरा टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए चिराग सिंह, राहुल मीणा, समीर कुमार ने दो-दो विकेट लिए तथा सुफियान खान तथा सौरभ मीना ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जेके अनंतपुरा टीम निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 187 रन ही बना सकी। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राहुल यादव ने 51 रन, सुफियान खान ने 41 रन बनाए तथा एसआरटी टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमन बिश्नोई तथा चांदनी ने तीन-तीन विकेट और हर्षित ने एक विकेट लिया। एसआरटी टीम ने यह मुकाबला 62 रन से जीत लिया। इस मैच में पीयूष मैन ऑफ द मैच रहे। ओमेंद्र सिंह ने बताया कि मैच के दौरान मुख्य अतिथि नगर निगम कोटा उत्तर के नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा, राजस्थान सीनियर सिलेक्शन कमेटी के सदस्य अमर सिंह नेगी, पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खिलाड़ी संजय भारती, कोच भरत मीणा, पीयूष वर्मा, रोहित गुजराती, मतीन खान सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।

















