
-एसआरटी समर कप अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता
-निलय अरोड़ा के लगातार 3 शतक
कोटा. एसआरटी क्रिकेट अकेडमी कोटा द्वारा एसआरटी समर कप अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एसआरटी क्रिकेट ग्राउंड, कुन्हाड़ी कोटा पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता के संयोजक पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खिलाड़ी संजय भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में कोटा स्पोर्ट्स क्लब बनाम एसआरटी बी तथा अनंतपुरा क्रिकेट अकैडमी बनाम आरसीए कोटा के मध्य मुकाबले खेले गए। कोटा स्पोर्ट्स क्लब बनाम एसआरटी बी के बीच खेले गए मुकाबले में कोटा स्पोर्ट्स टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोटा स्पोर्ट्स टीम ने 367 रनों का स्कोर बनाया जिसमें कपीश ने शतक लगाते हुए नाबाद 106 रन, माधव गोपाल ने 95 रन, अक्षत ने 56 रन बनाए। एसआरटी बी टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए चांदनी ने दो विकेट, धनंजय ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरटी बी टीम 142 रनों पर ही सिमट गई जिसमें भव्य ने 64 रन और धनंजय ने 22 रनों का योगदान किया। कोटा स्पोर्ट्स टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए चारुश ने दो विकेट, कुशाग्र, हरजीत, अक्षत, कपीश ने एक-एक विकेट लिया। कोटा स्पोर्ट्स टीम ने यह मुकाबला 225 रनों से जीत लिया। मैच के पश्चात कोटा स्पोर्ट्स टीम के कपिश को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। अनंतपुरा क्रिकेट अकैडमी बनाम आरसीए कोटा के मध्य खेले मुकाबले में अनंतपुरा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज नीलय अरोड़ा के 112 रन, लक्ष्य के 40 रन और अलशान के 35 रनों की सहायता से 322 रन बनाए।
आरसीए टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंश ने चार विकेट, सारांश ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीए कोटा की पूरी टीम 160 रनों पर पेवेलियन लौट गई जिसमें अभय ने 65 रन बनाए। अनंतपुरा की ओर से गेंदबाजी करते हुए नमन अंबवानी ने 4 विकेट, पर्व, साहिल कुमार ने दो-दो विकेट लिए। अनंतपुरा टीम ने यह मैच 162 रनों से जीता। मैच के पश्चात अनंतपुरा टीम के निलय अरोड़ा को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। संजय भारती ने बताया कि मैच के दौरान मुख्य अतिथि रॉयल एजुकेशन एकेडमी से मतीन खान, लोकेश बातकी, अविनाश मीणा, समी उल हक़ रहे तथा आयोजन समिति से संतोष पंडित, अभिषेक मिश्रा सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।
एमबीसीए कोटा द्वारा आयोजित समर कैंप का समापन
मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी एमबीसीए कोटा के तत्वाधान में सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बूंदी रोड नया खेड़ा कोटा आयोजित समर कैंप का समापन हुआ। एमबीसीए कोटा के संयोजक अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि समर कैंप का संचालन प्रतिदिन प्रात 7:00 से 9:00 बजे तक किया गया तथा इसमें क्रिकेट, बास्केटबॉल, सेल्फ डिफेंस और जुंबा आदि खेलो का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। समर कैंप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमश: निम्न खिलाड़ी क्रिकेट में प्रत्यक्ष गोस्वामी, आर्यवीर, प्रद्युम मीणा, वॉलीबॉल में धैर्य खत्री, ओवैस, कशिश यादव, बास्केटबॉल में अर्णव, मो. नाज़िश, इशानी जैन, ज़ुम्बा में नविष्ठा, आरुषि, समृद्धि खींची, सेल्फ डिफेन्स में चारु जैन, दीक्षा, भव्य रहे। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि सेंट जॉन्स स्कूल के प्रिंसिपल राकेश सर ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
