
-कोटा र्स्पोटस क्लब ने दादाबाडी क्लब को 10 विकेट से हराया
कोटा. जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित सीनियर ए डिवीजन लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन का मैच आज यूनिक क्लब तथा कोटा र्स्पोटस क्लब ने जीता।
कोटा जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अहमद कुरैशी ने बताया कि आज रेल्वे ग्रांउड पर खेले गये मेंच मे यूनिक क्लब ने एनसीसी क्लब को 135 रनों से हराया। यूनिक क्लब के कप्तान संजय सिंह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें मुम्बई के रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी सागर मिश्रा के शानदार 137 रन 15 चौके व 5 छक्कों की बदौलत यूनिक क्रिकेट क्लब ने 40 ऑवर में 270 रनों का विशाल स्कॉर बनाया। साथ ही जेनुलआबदिन ने 46 व तनिश लश्कर ने 26 रनों का योगदान दिया। एनसीसी क्लब की ओर से सारांश सिसोदिया ने 2, नरेश नामा, नरेन्द्र मिणा व देवांश सिंह ने 1-1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनसीसी क्लब इस विशाल स्कॉर के आगे सम्पुर्ण करते हुऐ 34.1 ऑवर में 135 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें सर्वाधिक सावन मिणा 49 रन, देवांश सिंह 27 रन व सारांश सिसोदिया ने 15 रनों का योगदान दिया। यूनिक क्लब की ओर से तनिश लश्कर 3, निखिल चौधरी व सागर मिश्रा 2-2 और यश चौहान व अमन प्रजापति ने 1-1 विकेट लिया।
यूनिक क्लब के सागर मिश्रा को हरफनमोला खेल के लिए मैन ऑफ दी मैंच से पुरस्कृत किया गया।
इसी क्रम में आज वर्कशॉप ग्रांउड पर खेले गये मेंच में दादाबाडी क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। परन्तु कोटा र्स्पोटस क्लब की घातक गेंदबाजी के सामने 29.4 ऑवर में 133 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। दादाबाड़ी क्लब की ओर से सर्वाधिक अमित ने 35, रावत ने 20 व कुनाल शर्मा ने 18 रनांे का योगदान दिया। कोटा र्स्पोटस क्लब की ओर से रजत चौधरी 3, सचिन मालव 2, यश भार्गव, तनिष्क सिंह व समर्थ टीकेकर ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोटा र्स्पोटस क्लब ने आसानी से 14.1 ऑवर में 136 रन बनाकर यह मैच 10 विकेट से जीता। जिसमें आशिष रावल ने नाबाद 67 रन व सनी बंसल ने नाबाद 63 रन बनाऐ। दादाबाड़ी क्लब ने अपने 9 प्रमुख गेंदबाजों से गंेदबाजी करवाई परन्तु गेंदबाज सफलता प्राप्त करने में असफल रहे।
कोटा र्स्पोटस क्लब के आशिष रावल को मैन ऑफ दी मैच से पुरस्कृत किया गया।
दिनांक 14 मई 2024 को रेल्वे ग्रांउड पर ब्रिलियंट क्लब बनाम भारत क्लब के मध्य तथा
वर्कशॉप ग्रांउड पर राइवल क्लब बनाम रेनबो क्लब के मध्य मैच खेला जाऐगा।
Advertisement

















