
– गायिका मैथिली ने एलन स्टूडेंट्स को किया मोटिवेट
कोटा. कोटा के बारे में बहुत सुना। यहां की कोचिंग तो कमाल है। मुझे लगता है यहां पढ़ने वाले आप सब स्टूडेंट लकी हैं, क्योंकि आपको इतने अच्छे टीचर्स और ऐसी सुविधाएं मिल रही है। ऐसा माहौल सभी को नहीं मिलता।
यह कहना है विख्यात भजन व लोकगीत गायिका मैथिली ठाकुर का। कोटा महोत्सव के तहत कोटा आई भजन व लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने सोमवार को एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट में स्टूडेंट्स को मोटिवेट किया।
इंद्रविहार स्थित समर्थ कैम्पस के सद्भाव सभागार में मैथिली ठाकुर अपने पिता व भाई के साथ स्टूडेंट्स के बीच संवाद करने पहुंची। इस दौरान एलन के निदेशक डॉ.गोविन्द माहेश्वरी व डॉ.नवीन माहेश्वरी ने मैथिली एवं परिजनों का स्वागत किया। इसके बाद मैथिली ने स्टूडेंट्स से बातचीत करते हुए कहा कि निरन्तरता ही सफलता की कुंजी है। मैं पिता के साथ कई वर्षों तक कई ऑडिशन देने पहुंची। उत्साह से जाते थे और निराश होकर आते थे लेकिन अपने प्रयास जारी रखे। इसके बाद 2017 में संकल्प लिया कि रोजाना यू-ट्यूब पर कुछ पोस्ट करूंगी। सिलसिला जारी है और निरन्तरता ने मुझे आगे बढ़ाया। घर पर संगीत का अध्ययन किया। आप जो काम कर रहे हैं, उससे प्रेम करें, उसे मन से करें और लगातार करते रहें तो आपको संतुष्टि मिलेगी वही सफलता है। आज हम एक परीक्षा पास करते हैं, फिर दूसरी फिर तीसरी, इंजीनियरिंग कर लेंगे तो आईएएस बन जाएंगे फिर लगेगा कि कुछ मन का करना है तो वहीं आ जाएंगे।