चैम्पियंस बोले, कोटा है तो मुमकिन है

whatsapp image 2024 12 25 at 14.14.07

-एलन विक्ट्री कार्निवल में सफलता का सम्मान 

-कोटा के सबसे बड़े सक्सेस सेलीब्रेशन में देशभर से 5 हजार से सलेक्टेड स्टूडेंट्स और पैरेंट्स हुए शामिल

कोटा। कॅरियर सिटी कोटा में सक्सेस का सबसे बड़ा सेलीब्रेशन एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड का विक्ट्री कार्निवल दशहरा मैदान में मनाया गया। यहां जेईई व नीट में सफल हुए स्टूडेंट्स का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में 5 हजार से अधिक भावी डॉक्टर व इंजीनियर्स और उनके अभिभावक पहुंचे। कार्निवल थीम पर आयोजित कार्यक्रम में जब चैम्पियन स्टूडेंट्स मिले तो कोटा की यादें ताजा हो गई और सभी बोले… कोटा है तो मुमकिन है।

कार्निवल में कॉलेज सलेक्शन के बाद पुराने दोस्त मिले। सुबह 8.30 बजे से ही स्टूडेंट्स का आना शुरू हो गया। जैसे-जैसे स्टूडेंट्स पहुंचते गए, अन्दर शोर बढ़ता गया। ग्रुप बनने लगे और फिर कहीं फिल्मी गीतों पर डांस हुआ तो कहीं सैल्फी और फोटो का दौर चला। अपने-अपने कॉलेज के अनुभव बांटना शुरू किया, इसके साथ ही कोटा की यादें ताजा की। यहां के पुराने दिन याद किए।

whatsapp image 2024 12 25 at 14.14.16

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन से एलन के निदेशक डॉ.गोविन्द माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, डॉ.नवीन माहेश्वरी व डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने किया। इस अवसर पर एजीएस एवं एचओडी भी मौजूद रहे। रैंक के आधार पर अलग-अलग बैच के अनुसार विद्यार्थियों का सम्मान करने के लिए फेकल्टीज मंच पर आए।

विक्ट्री कार्निवल में फैकल्टीज और स्टूडेंट्स का मिलन भी हुआ। जेईई और नीट के परिणामों के बाद ये स्टूडेंट्स अपने-अपने कॉलेजों में पहुंच चुके हैं और वहां पढ़ाई शुरू हो चुकी है। अब कोई छह महीने बाद तो कोई तीन महीने बाद कोटा लौटा। विक्ट्री कार्निवल में जब फैकल्टीज से मिले तो पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद सेल्फी भी ली। फैकल्टीज ने भी स्टूडेंट्स कॉलेज की जानकारी ली, वहां हो रही पढ़ाई के बारे में पूछा।

संस्कार से सफलता तक की सीख
एलन के निदेशक डॉ.गोविन्द माहेश्वरी ने कहा कि फेकल्टीज ने अच्छे डॉक्टर और इंजीनियर बनने के साथ-साथ अच्छा इंसान बने रहना है। अपने परिवार, समाज की सेवा का भाव सदैव मन में रखें।

निदेशक राजेश माहेश्वरी ने कहा कि हर विद्यार्थी अपने संकल्प से स्वयं की पहचान कायम करें। आपके नाम से आपके परिजनों को जाना जाए, परिवार और शहर को जाना जाए। सभी सम्मिलित प्रयासों से ही अच्छे परिणाम आते हैं। हम सब मिलकर इसी तरह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे तो ये बच्चों के सपने पूरे होंगे।

निदेशक डॉ.नवीन माहेश्वरी ने विद्यार्थियों को समाज के लिए सेवा का संकल्प लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि अच्छे डॉक्टर, इंजीनियर बनने के साथ अच्छा इंसान बनना भी जरूरी है।

निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने कहा कि एलन हर क्षेत्र में विद्यार्थियों का भविष्य बनाने के लिए संकल्पित है। विद्यार्थी को अपने संकल्प के पूरे होने तक पढ़ते रहना है। अपने काम पर फोकस करते हुए यदि हम आगे बढ़ते रहेंगे तो निश्चित तौर पर अलग मुकाम स्थापित करेंगे।

—-
कार्निवल परेड और गेम्स
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कार्निवल परेड रही। इस परेड में अलग-अलग कलाकार झूमते-नाचते हुए विद्यार्थियों के बीच से निकले। परेड में कार्टून करेक्टर, विटेंज कार, जोकर, बैलेंसिंग गेम, डांस धूम सहित कई आकर्षण थे। परेड का समापन मुख्य मंच पर हुआ, जहां परेड के कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। विक्ट्री कार्निवल में व्यवस्थाएं देख देश के कोने-कोने से आए स्टूडेंट्स प्रफुल्लित हो गए। यहां गेम जोन में जब स्टूडेंट्स पहुंचे तो किसी ने कठपुतली का शो देखा तो किसी ने कैरम खेला, कोई जम्पिंग करने लगा तो किसी सर्कल फेंककर इनाम जीते।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments