
-गजल सम्राट जगजीत के बड़े भाई जसवंत सिंह ने कोटा आकर दी उस्ताद जमाल खान को श्रद्धांजलि
कोटा. गजल गायक उस्ताद जमाल ख़ान को श्रद्धांजलि देने के लिए गजल सम्राट जगजीत सिंह के बड़े भाई जसवंत सिंह कोटा पहुंचे। उन्होंने यहां जमाल खान के घर पहुंचकर उन्हें याद किया और परिजनों से मिले। ग़ज़ल सम्राट स्वर्गीय जगजीत सिंह के बड़े भाई जसवंत सिंह गुरु उस्ताद जमाल ख़ान के पुत्र यासीन भारती एवं उनके पौत्र डॉ. रोशन भारती से मिले। गजल गायक व राजकीय कला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रोशन भारती ने बताया कि उन्होंने परिजनों के साथ मिलकर कोटा पुराने दिनों की यादों को साझा किया। जसवंत सिंह ने बताया कि किस तरह सख़्ती से जगजीत सिंह को उनके गुरु शास्त्रीय संगीत की शिक्षा देते थे।
डॉ रोशन भारती ने इन पलों को ऐतिहासिक एवं भावुक पाल बताते हुए कहा कि उनका आशीर्वाद मिलना एक बेहद भावुक एहसास रहा। ज्ञातव्य है कि रजब भारती एवं डॉ रोशन भारती उस्ताद जमाल ख़ान के पौत्र हैं और ग़ज़ल गायकी में नित नए आयाम गढ़ रहे हैं ।

















