
-कम से कम 40 अन्य श्रद्धालु घायल
-मृतकों में छह महिला श्रद्धालु
तिरुपति। तिरुमाला हिल्स में स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में बुधवार को वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टोकन बांटने के दौरान मची भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कम से कम 40 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु टोकन लेने के लिए उमड़ पड़े, जिससे भगदड़ मच गई। पुलिस द्वारा कुछ महिला श्रद्धालुओं को सीपीआर देने और घायल व्यक्तियों को एम्बुलेंस में ले जाने का वीडियो वायरल हुआ।
मृतकों की पहचान मलिका (49) और रजनी (47), शांति (40), नायडूबाबू (51), राजेश्वरी (47) और अलगा रानी (42) के रूप में हुई है। गेट खोलते ही वहां मौजूद सभी श्रद्धाल आगे बढ़ने लगे, जिससे भगदड़ मच गई। बैरागी पट्टेडा केंद्र में एक कर्मचारी के बीमार पड़ने पर अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद अधिकारियों ने उसे निकालने के लिए कतार खोल दी। टोकन वितरण शुरू होने की बात समझकर श्रद्धालु आगे बढ़ गए, जिससे भगदड़ मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया कि कतारों में सुरक्षा उपाय अपर्याप्त थे और कतारों की निगरानी के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारी अनुपस्थित थे। तिरुपति मंदिर में 10 जनवरी से शुरू हो रहे 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए देशभर से सैकड़ों श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं। तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने गुरूवार की सुबह से दर्शन टोकन जारी करने की व्यवस्था की थी। इसी के चलते बुधवार शाम से ही श्रद्धालुओं ने कतार लगाना शुरू कर दिया था। अलीपिरी, श्रीनिवासम, सत्यनारायणपुरम और पद्मावतीपुरम में भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया और मौतों पर शोक जताया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया, आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भगदड़ से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएं। आंध्र प्रदेश सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी इस हादसे पर दुख जाहिर किया है। उनहोंने कहा कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगदड़ बेहद दुखद है। साथ ही राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इस कठिन समय में हर संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह किया। राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि तिरुपति में भगदड़ बेहद दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घटना में घायलों को दिए जा रहे उपचार के बारे में अधिकारियों से फोन पर बात की। नायडू ने उच्च अधिकारियों को घटना स्थल पर जाने और घायलों को बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के लिए राहत उपाय करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, वैकुंठ द्वार दर्शनम की कोशिश करते समय तिरुपति में विष्णु निवासम के पास भगदड़ में कुछ भक्तों की मौत से मुझे बहुत दुख हुआ है।
वाईएसआरसीपी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया और मौतों को बेहद दुखद बताया। उन्होंने अधिकारियों से व्यवस्था बहाल करने, घायलों के लिए तत्काल चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने का आग्रह किया तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।