
लखनऊ। यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में सोमवार उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में तीन संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी ढेर हो गए। ये तीनों पंजाब में ग्रेनेड हमले के आरोपी थे। तीनों संदिग्ध आतंकी खालिस्तानी कमांडो फोर्स के सदस्य बताए गए हैं। एक अन्य खबर के अनुसार तीनों आतंकी पाकिस्तान प्रायोजित खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स मॉड्यूल के सदस्य हैं। उनके पास से दो एके 47 रायफल समेत कई हथियार बरामद हुए हैं। यह एनकांउटर पूरनपुर इलाके में हुआ है। ये तीनों यहां छिपकर रह रहे थे। मुठभेड़ में तीनों आतंकी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत इलाज के लिए सीएचसी पूरनपुर ले जाया गया, जहां बाद में तीनों संदिग्धों की मौत हो गई।
तीनों आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, रवि और जसप्रीत के रूप में की गई है। तीनों ने कुछ समय पहले पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था। डीजीपी प्रशांत कुमार ने एक टीवी चौनल से बातचीत में बताया कि तीनों आतंकी एनकाउंटर में मार गिराए गए हैं। तीनों आतंकियों की तलाश में पंजाब पुलिस की टीम यूपी पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान चला रही थी। तीनों पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले थे। पंजाब के गुरदासपुर के चौकी बख्शीवाल के सामने दो दिन पहले धमाका किया गया था। यह चौकी बंद पड़ी है। पंजाब में पिछले 28 दिनों में 8 धमाकों के बाद पुलिस जांच में पता चला कि यह खालिस्तान कट्टरपंथियों की हरकत है।
पुलिस को तीनों संदिग्ध आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने घेरा बंदी की और उन्हें समर्पण करने को कहा। जब वे नहीं माने तो मुठभेड शुरू हो गई जिसमें तीनों घायल हो गए और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के सपा प्रमुख अखिलेश यादव खालिस्तानी आतंकवादियो को यूं पी पुलिस द्वारा एनकाउंटर में मारे जाने को फर्जी एनकाउंटर बताकर योगी सरकार के खिलाफ बयानबाजी का अभियान शुरू कर देंगे.सपा देश विरोधी ताकतों का सदैव संरक्षक, मददगार और हितैषी रही है