shifali hoon
ये कमाल का लम्हा अपने कैमरे में कैद किया है Girijesh Vashistha sir ने

-शिफाली हूं-

shifali hoon photo
शिफाली हूं

उम्र के पतझड़ में बसंत की धूप लेते जोड़े की तस्वीर दुनिया की सबसे खूबसूरत प्रेम तस्वीर है…..मेंहदी वाले हरे रंग की साड़ी पहने….बची हुई चोटी में लाल रिबन लगाए जो लड़की है, वो सामने बैठे अपने दोस्त के लिए सलाई पर दो का चार कर रही है….आंखे चार हुए तो जमाना बीता….लड़की ने पिछले महीने ही मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया है….सलाईयों को संभालते फंदा याद रखना है, इसलिए बाकी सब भूल जाती है लड़की… ये भी कि अनजाने मे उसके पैर उन पैरों को छू गए हैं, करवा चौथ, एकादशी, तीज पर साल दर साल….जिनको छूकर सदासुहागिन रहने का आर्शीवाद लिया है उसने …..लड़का बंद आंखों में उम्र का फ्लश बैक देख रहा है….सुबह की चाय के बाद बिना नागा दोनों बगीचे में आते हैं….प्रेम जब फिक्र में तब्दील हो रहा हो…तब गुलाब का सुर्ख रंग बीपी शुगर , विटामिन्स की गोलियों में उतरना लाजिमी है ….सात जन्मों के साथ के वादे, इन कमजोर हाथों से छूटने लगे हैं…..वो एक दूसरे को देखते हैं तो इस तड़प के साथ कि जाने किसका बुलावा पहले आ जाए …लड़की कई बार कह चुकी है, पहले मैं जाऊंगी….ताकि कुछ साल तुम मेरी कटकट के बगैर इत्मीनान से रह सको…..लड़का कई बार कह चुका है, पहले मैं जाऊंगा…तुम्हारी कटकट ना सुनो तो बीपी नार्मल नहीं रह पाता मेरा…..जानते दोनों है जिस वक्त वो दिन आएगा…..हाथ खींचके भी रोक पाना मुमकिन ना होगा……तो उस दिन के पहले के किसी एक दिन की तसल्ली की तस्वीर है ये ….कि खैर मनाओ, अभी वो दिन नहीं आया….अभी तो उम्र के पतझड़ पर बसंत की धूप है…….

 

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Neelam Pandey
Neelam Pandey
2 years ago

???????? क्या सुंदर अंदाज़ में शब्दों को गूंथा गया है।साथ ही जीवन की सच्चाई भी

Manu Vashistha
Manu Vashistha
2 years ago

वाह बहुत खूबसूरत अंदाज शब्दों का ???? यही जीवन की वास्तविकता है।