
-एमबीसीए सुपर सीरीज
कोटा. मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी कोटा के सौजन्य से एमबीसीए सुपर सीरीज क्रिकेट मैचों का आयोजन एमबीसीए क्रिकेट ग्राउंड, कोटा पर किया गया। मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकैडमी के संयोजक अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि एमबीसीए सुपर किंग्स बनाम एमबीसीए इंडियंस तथा एमबीसीए नाइट राइडर्स बनाम एमबीसीए रॉयल्स के मध्य मैच खेले गए। एमबीसीए सुपर किंग्स बनाम एमबीसीए इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में सुपर किंग्स टीम ने टॉस जीतकर पार्थ शर्मा के 52 रन और कल्पित के 49 रनों की सहायता से पांच विकेट के नुकसान पर 160 रनों का स्कोर बनाया। इंडियंस टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए अबू उमर अली और राजवीर ने एक-एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलते हुए इंडियंस टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाकर एक विकेट से मैच जीत लिया। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए वैदार्थ ने 33 रन और अबू उमर अली ने 28 रन बनाए। सुपर किंग्स टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनय तीन विकेट लिए जबकि समर्थ, सारांश और अर्णव ने एक-एक विकेट लिया। इस मैच में सुपर किंग्स टीम के अनय मैन आफ द मैच रहे। एमबीसीए नाइट राइडर्स बनाम एमबीसीए रॉयल्स के मध्य मुकाबले में एमबीसीए नाइट राइडर्स टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एमबीसीए रॉयल्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए जिसमें ध्रुव ने 27 रन, युवान ने 18 रन बनाए। नाइट राइडर्स टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए वरण्य, खुश ने दो-दो विकेट एवं अथर्व, गौरव, रिधम ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एमबीसीए नाइट राइडर्स टीम 112 रन ही बना सकी। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए वंश त्यागी ने 50 रन बनाए। एमबीसीए रॉयल्स टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए आद्विक, अर्जुन मीणा ने चार-चार विकेट, अंशुमन ने 2 विकेट लिया। मैच के पश्चात आद्विक को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। मैच के दौरान मुख्य अतिथि सेंट जॉन्स स्कूल के प्रिंसिपल राकेश सर रहे साथ ही एमबीसीए हेड कोच अभिमन्यु शर्मा, कार्तिक अपूर्वा, प्रशांत त्यागी, शाकिब व हरीश साथे सहित खिलाडी मौजूद रहे।