कड़ाके की ठंड को देखते हुए दिल्ली में 15 जनवरी तक स्कूल बंद

sardi
प्रतीकात्मक फोटो अखिलेश कुमार

नई दिल्ली। कड़ाके की ठंड को देखते हुए दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूल के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है।
दिल्ली में शीत लहर को देखते हुए सभी प्राइवेट स्कूलों को 15 तक बंद करने का आदेश दिया गया। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने इस आशय का आदेश जारी किया। आदेश में कहा गया है कि 25 जनवरी के सर्कुलर को आगे जारी रखने का फैसला करते हुए स्कूलों को शीत लहर के मद्देनजर 15 जनवरी तक बंद करने की सलाह दी जाती है। इससे पहले प्राइवेट स्कूलों में 8 जनवरी तक ही छुट्टी घोषित की गई थी। दिल्ली में अभी भी कोहरे के साथ ही भीषण ठंड जारी है। राजधानी में पारा 1.5 डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे में सरकार के इस फैसले से बच्चों को राहत मिलेगी। हालांकि, 9 से 12वीं कक्षा के बच्चों की रेमिडियल क्लासेज जारी रहेंगी।
इससे पहले राजधानी के कई प्राइवेट स्कूल सोमवार से खुलने की तैयारी में थे। इसको लेकर कई स्कूलों ने पैरंट्स को वॉट्सऐप ग्रुप और ईमेल के जरिए बच्चों को स्कूल भेजने का नोटिस भी भेज दिया था। अब शिक्षा निदेशालय ने 15 जनवरी तक की छुट्टियों का सर्कुलर सभी सरकारी स्कूलों के अलावा अब प्राइवेट स्कूलों को लेकर भी जारी कर दिया है। ऐसे में नियमों की अनदेखी करने वाले स्कूलों पर शिक्षा निदेशालय कार्रवाई कर सकता है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments