कोटा आरटीयू प्रोफेसर कांडः छात्रों ने किया प्रदर्शन और धरना, समझाइश करने गए वीसी को भी नहीं बख्शा

छात्र सुबह साढ़े 10 बजे यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। वे हाथों में बैनर-पोस्टर लिए नारेबाजी करते रहे। प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स से बातचीत करने आरटीयू कोटा के वीसी एसके सिंह पहुंचे। इस दौरान किसी ने वीसी ऑब्जेशनल आब्जेक्ट फेंक  दिया। इससे कुछ देर के लिए मौके पर बवाल मच गया

-आरोपी प्रोफेसर गिरीश परमार को भेजा 25 दिसंबर तक रिमांड पर

-दुष्यंत सिंह गहलोत-

dushyant singh gehlot
दुष्यन्त सिंह गहलोत

कोटा। शिक्षा नगरी में एग्जाम में अच्छे नंबरों के बदले छात्राओं पर फिजिकल रिलेशन का दबाव बनाने वाले राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आरटीयू) के एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार को सस्पेंड कर दिया गया है। परमार के खिलाफ एक छात्रा ने पुलिस में केस दर्ज कराया था। इस मामले को लेकर आरटीयू में गुरुवार को करीब 3 घंटे तक हंगामा हुआ। आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने विरोध-प्रदर्शन किया।

rtu 1

छात्र सुबह साढ़े 10 बजे यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। वे हाथों में बैनर-पोस्टर लिए नारेबाजी करते रहे। प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स से बातचीत करने आरटीयू कोटा के वीसी एसके सिंह पहुंचे। इस दौरान किसी ने वीसी ऑब्जेशनल आब्जेक्ट फेंक  दिया। इससे कुछ देर के लिए मौके पर बवाल मच गया। बाद में वीसी ने कहा कि आरोपी एसोसिएट प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया है। 3 मेंबर्स की कमेटी ने प्रारंभिक जांच के बाद अपनी रिपोर्ट दी है। इसके आधार पर आरोपी को सस्पेंड किया गया है। इसके बाद स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन खत्म कर दिया।

उधर, आरोपी गिरीश परमार को पुलिस सुरक्षा के बीच शाम करीब 4 बजे कोर्ट में पेश किया गया। पेशी पर ले जाने के दौरान एक वकील ने आरोपी के थप्पड़ मारने की कोशिश की। पुलिसकर्मी प्रोफेसर को भगाते हुए कोर्ट में ले गए।

एक और छात्रा ने की शिकायत

आरोपी प्रोफेसर परमार के खिलाफ गुरुवार को एक और छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस छात्रा ने भी प्रोफेसर पर फेल करने और फिजिकल रिलेशन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इसके एक दिन पहले बुधवार को भी एक छात्रा ने परमार पर केस दर्ज कराया था।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments