कोटा जिले में मगरमच्छ के हमले में एक ग्रामीण की जान गई

बेटे के साथ पार्वती नदी पर नहाने गया था

-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान में कोटा जिले के खातोली थाना क्षेत्र के जटवाड़ा गांव में पार्वती नदी पर नहाते समय एक मगरमच्छ के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक बाबूलाल केवट इसी गांव का निवासी था।
मिली जानकारी के अनुसार 2 सितम्बर को बाबूलाल केवट अपने बेटे के साथ पार्वती नदी पर नहाने गया था। उसने अपने बेटे को नहला कर नदी के किनारे बाहर बैठा दिया और जब वह खुद नहा रहा था, इसी दौरान मगरमच्छ ने हमला कर दिया और उसे मगरमच्छ अपने जबड़े में जकड़ कर नदी में खींच कर ले गया लेकिन इसी बीच शोर सुनकर वहां पहुचे कुछ ग्रामीणों ने उसे बड़ी मुश्किल से छुड़ाया गया और गोताखोर की कश्ती के माध्यम से उसे नदी से निकाल कर बाहर लाये लेकिन तब तक बाबू लाल केवट दम तोड़ चुका था। बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
जटवाड़ा गांव नदी किनारे बसा हुआ है लेकिन अन्य साधन नहीं होने के कारण यहां के लोगों को नहाने और पीने के पानी के लिये नदी पर ही निर्भर रहना पड़ता है जिसके कारण यहां नदी पर नहाने आने वाले लोगों पर मगरमच्छों के हमलों की आशंका हमेशा बनी रहती है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments