
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। पर्व के सीजन में यात्रियों की भीड़ का एवं प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने इंदौर से जोधपुर के मध्य चलने वाली रणथंभौर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12465 में 2 सितम्बर से 30 सितम्बर तक इंदौर से तथा गाड़ी संख्या 12466 में 3 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जोधपुर से अस्थाई 02 अतिरिक्त सामान्य श्रेणी कोच लगाया जा रहा है । पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंड़ल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने आज,29 अगस्त को बताया कि इस गाड़ी में अस्थाई दो अतिरिक्त सामान्य श्रेणी कोच सहित उक्त गाड़ी में कुल 20 कोच होंगे ।
एवं मदार से कोलकाता के मध्य चलने वाली सप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19608 में 5 सितम्बर से 26 सितम्बर तक मदार से तथा गाड़ी संख्या 19609 में 8 सितम्बर से 29 सितम्बर तक कोलकाता से अस्थाई दो अतिरिक्त वातानुकूलित थ्री टीयर कोच लगाया जा रहा है । इस गाड़ी में अस्थाई दो अतिरिक्त वातानुकूलित थ्री टीयर कोच सहित उक्त गाड़ी में कुल 21 कोच होंगे ।
मालवीय ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है । इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियो को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि ट्रेन में लगे अतिरिक्त अस्थाई कोच की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें

















