
-छापेमारी आईएसआईएस समर्थकों के खिलाफ
चेन्नई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए अक्टूबर 2022 के कोयम्बटूर कार सिलेंडर विस्फोट मामले में तमिलनाडु,केरल और कर्नाटक में छापेमारी कर रही है। समझा जाता है कि यह छापेमारी आईएसआईएस समर्थकों के खिलाफ है।
दीपावली से एक दिन पहले कोयंबटूर शहर के कोट्टामेडु में 23 अक्टूबरए 2022 को भोर में संगमेश्वर मंदिर के सामने एक कार में विस्फोट हुआ था। यह विस्फोट वाहन के अंदर रखे एलपीजी के दो सिलेंडर में से एक में हुआ था। वाहन मालिक की पहचान जमीशा मुबीन के रूप में हुई।
एनआईए ने तमिलनाडु में छापेमारी कोयंबटूर, चेन्नई और नागापट्टिनम में की है। केरल के कई स्थानों पर भी छापेमारी की गई है। एनआईए उन लोगों को तलाश कर रही है जिन्हें वीडियो के माध्यम से कट्टरपंथी बनाया गया है।
आतंकवाद रोधी एजेंसी कर्नाटक में भी 45 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर रही है।