
-अमिता द्विवेदी-
शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले की ग्रीन सिटी कॉलोनी में दुर्गा पूजा महोत्सव धूम धाम से मनाया गया। दस दिन तक चले समारोह में प्रति दिन कोई न कोई सांस्कृतिक और अन्य प्रतियोगी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें विशेष रुप से बच्चों की डांस, फैंसी ड्रेस , रंगोली, गायन वादन के कार्यक्रम आयोजन शामिल हैं।

आयोजन समिति की अमिता द्धिवेदी के अनुसार नवरात्रि के दसवें दिन दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के साथ ही समारोह का समापन हुआ। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। कॉलोनी की महिलाओं ने गरबा, महिला संगीत और प्रति दिन सांस्कतिक कार्यक्रम आयोजित किए।

















