
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) ने यात्रियों की सुविधा के लिये इस त्योहारी सीजन में गाड़ी संख्या 12471-12472 बांद्रा टर्मिनल-श्री माता वैष्णो देवी कटरा- बांद्रा टर्मिनल का 5 अक्टूबर से 2 अप्रैल तक,गाड़ी संख्या 12475-12476 हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा- हापा का 10 अक्टूबर से अगले साल 7 अप्रैल तक गाड़ी संख्या 20843-20844 बिलासपुर-भगत की कोठी- बिलासपुर का 6 अक्टूबर से 3 अप्रैल तक और गाड़ी संख्या 20845- 20846
बिलासपुर- बीकानेर- बिलासपुर का 6 अक्टूबर 3 अप्रैल तक चार जोड़ी साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेनों का कोटा मंडल के विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन तथा गाड़ी संख्या 12465 इंदौर जोधपुर का 6 अक्टूबर से अगले साल 3 अप्रैल तक के मध्य प्रतिदिन चलने वाली रणथम्भौर सुपरफास्ट ट्रेन का एक दिशा में मंडल के महिदपुर रोड स्टेशन पर छह माह के लिए दो मिनट का प्रायोगिक ठहराव दिया गया हैं।
कोटा रेल मंड़ल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव वाली गाड़ियां में गाड़ी संख्या 12471 बांद्रा टर्मिनल से श्री माता वैष्णो कटरा को जाने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट स्वराज एक्सप्रेस जो अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 6 अक्टूबर को प्रस्थान करेगी जिसका कोटा मंडल के विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर आगमन रात 9:12 बजे तथा 9:14 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी एवं वापसी में गाड़ी संख्या 12472 श्री माता वैष्णो कटरा से बांद्रा टर्मिनल को जाने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट स्वराज एक्सप्रेस जो अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 5 अक्टूबर को प्रस्थान करेगी जिसका कोटा मंडल के विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर आगमन सुबह 5:08 बजे तथा 5:10 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
श्री मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 12475 हापा से श्री माता वैष्णो कटरा को जाने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन जो अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 11 अक्टूबर को प्रस्थान करेगी जिसका कोटा मंडल के विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर आगमन रात 9:12 बजे तथा 9:14 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी एवं वापसी में गाड़ी संख्या 12476 श्री माता वैष्णो कटरा से हापा को जाने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन जो अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 10 अक्टूबर को प्रस्थान करेगी जिसका कोटा मंडल के विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर आगमन सुबह 5:08 बजे तथा 5:10 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर से भगत की कोठी को जाने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन जो अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 10 अक्टूबर को प्रस्थान करेगी जिसका कोटा मंडल के विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर आगमन दोपहर 1:48 बजे तथा 1:50 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी एवं वापसी में गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी से बिलासपुर को जाने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन जो अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 6 अक्टूबर को प्रस्थान करेगी जिसका कोटा मंडल के विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर आगमन दोपहर 2:23 बजे तथा 2:25 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
श्री मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर से बीकानेर को जाने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन जो अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 6 अक्टूबर को प्रस्थान करेगी जिसका कोटा मंडल के विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर आगमन दोपहर 1:48 बजे तथा 1:50 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी एवं वापसी में गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर से बिलासपुर को जाने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन जो अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 9 अक्टूबर को प्रस्थान करेगी जिसका कोटा मंडल के विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर आगमन दोपहर 2:23 बजे तथा 2:25 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगाा।
श्री मालवीय ने बताया कि महिदपुर रोड स्टेशन पर एक दिशा में प्रायोगिक ठहराव वाली गाड़ी में गाड़ी संख्या 12465 इंदौर से जोधपुर को प्रतिदिन जाने वाली रणथम्भौर सुपरफास्ट ट्रेन जो अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 6 अक्टूबर को प्रस्थान करेगी जिसका कोटा मंडल के महिदपुर रोड स्टेशन पर आगमन सुबह 9:21 बजे तथा 9:23 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। श्री मालवीय ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है । जिससे विक्रमगढ़ आलोट तथा महिदपुर रोड स्टेशन के यात्रियों को इस त्योहार के सीजन में भीड़ से राहत मिलेगी। इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि उक्त ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन,पूछताछ नं 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा कर सकते है।