दुर्गा पूजा उत्सव पर अष्टमी को की देवी की पूजा अर्चना

durga
दुर्गा पूजा उत्सव में शामिल बंगाली समाज के भद्रजन

-कमल गोस्वामी-

kamal goswami
कमल गोस्वामी

(अध्यक्ष दुर्गाबाडी एसोसिएशन)
कोटा। राजस्थान के कोटा शहर में बंगाली समुदाय दुर्गा पूजा महोत्सव बहुत धूमधाम से मना रहा है। विनोबा भावे नगर खडे गणेश जी रोड स्थित रविन्द्र सदन में दुर्गाबाड़ी एसोसिएशन की ओर से आयोजित दुर्गा पूजा समारोह में सोमवार को मुख्य अतिथि राम मोहन मित्रा थे।

सोमवार को अष्टमी के दिन दुर्गापूजा उत्सव में आरती और पूजा अर्चना की गई। मंगलवार को नवमी का महोत्सव मनाया जाएगा जबकि दसवीं के दिन मां दुर्गा की प्रतिमा किशोर सागर तालाब में विसर्जित किए जाने के साथ दुर्गा पूजा उत्सव सम्पन्न होगा।

durga pooja
दुर्गा पूजा उत्सव में शामिल बंगाली समाज के भद्रजन

हालांकि कोटा में कई स्थानों पर बंगाली समाज की ओर से दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन किया जाता है लेकिन दुर्गाबाड़ी एसोसिएशन कोटा के बंगाली समाज की सबसे पुरानी संस्था है। इसमें एसोसिएशन के सदस्य परिवार शामिल होते हैं और सामूहिक रुप से उत्सव मनाते हैं।

 

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments