
-कमल गोस्वामी-
(अध्यक्ष दुर्गाबाडी एसोसिएशन)
कोटा। राजस्थान के कोटा शहर में बंगाली समुदाय की ओर से दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन बहुत धूमधाम से किया जा रहा है। विनोबा भावे नगर खडे गणेश जी रोड स्थित रविन्द्र सदन में दुर्गाबाड़ी एसोसिएशन की ओर से आयोजित दुर्गा पूजा समारोह में सोमवार को समाज के कलाकारों ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि राम मोहन मित्रा ने देवी की पूजा अर्चना की। सोमवार को अष्टमी के दिन दुर्गापूजा उत्सव में आरती और पूजा अर्चना के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
1मंगलवार को नवमी का महोत्सव मनाया जाएगा जबकि दसवीं के दिन मां दुर्गा की प्रतिमा किशोर सागर तालाब में विसर्जित किए जाने के साथ दुर्गा पूजा उत्सव सम्पन्न होगा।