देश की 9 आईआईटी ने 355 सीटें बढ़ाई

iit delhi
photo courtesy iit delhi website

– इस वर्ष 23 आईआईटी की 17740 सीटों पर काउंसलिंग

– आईआईटी खड़गपुर ने समस्त 5 वर्षीय ड्युल डिग्री कोर्स बंद किए

कोटा. देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड के परिणामों के बाद अब जोसा काउंसलिंग शुरू हो गई है। काउंसलिंग के लिए आवेदन किए जाने लगे हैं। काउंसलिंग शुरू होने के साथ ही जोसा की ओर से मंगलवार को सीट मेट्रिक्स भी जारी कर दी गई। इस सीट मेट्रिक्स में ओवरआल इस वर्ष गत वर्ष के मुकाबले 355 अधिक 17740 सीटों पर काउंसलिंग होगी।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष 23 आईआईटी की 295 च्वाइसेज, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी और 40 जीएफटीआई की 570 च्वाइसेज भरने के लिए दी जा रही है। इस तरह से इस वर्ष कुल 865 च्वाइसेज फीलिंग की जा सकेगी।
आहूजा ने बताया कि गत वर्ष 23 आईआईटी की 17385 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग हुई थी, इस वर्ष यह संख्या बढ़कर 17740 हो गई है। इसमें 355 सीटों का इजाफा हुआ है। इसमें आईआईटी भुवनेश्वर की 20, आईआईटी बॉम्बे की 12, खड़गपुर की 30, जोधपर में 50, गांधीनगर में 30, पटना में 84, गुवाहाटी में 10, भिलाई में 40, तिरूपति में 10 और धारवाड़ में 75 सीटों की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा आईआईटी मद्रास में गत वर्ष की तुलना में 6 सीटों की कमी आई है, जबकि आईआईटी मद्रास में डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की 50 सीटें बढ़ाई गई है।
—-
 आईआईटी में कितनी सीटें
आईआईटी भुवनेश्वर – 496, आईआईटी बॉम्बे – 1368, आईआईटी मंडी – 520, आईआईटी दिल्ली – 1209, आईआईटी इंदौर – 480, आईआईटी खड़गपुर – 1899, आईआईटी हैदराबाद – 595, आईआईटी जोधपुर – 600, आईआईटी कानपुर – 1210, आईआईटी मद्रास – 1128, आईआईटी गांधीनगर – 400, आईआईटी पटना – 817, आईआईटी रूडकी – 1353, आईआईटी धनबाद – 1125, आईआईटी रूपर – 430, आईआईटी वाराणसी – 1589, आईआईटी गुवाहाटी – 962, आईआईटी भिलाई – 283, आईआईटी गोवा – 157, आईआईटी पल्लकड़ – 200, आईआईटी तिरूपति – 254, आईआईटी जम्मू – 280, आईआईटी धारवाड़ – 385
.— ——-
कौनसी आईआईटी में क्या नया
आईआईटी मुम्बई में इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग एण्ड ऑपरेशन्स रिसर्च में 40 सीट, आईआईटी मद्रास में डाटा साइंस एण्ड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में 50 सीटें, आईआईटी खडगपुर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की 30 सीटें, आईआईटी गांधीनगर में इंटीग्रेटेड सर्किट डिजाइन एण्ड टेक्नोलॉजी में 30 सीट, आईआईटी भुवनेश्वर में इंजीनियरिंग फिजिक्स की 20 सीटें बढ़ी हैं। आईआईटी तिरूपति में इंजीनियरिंग फिजिक्स की 10, आईआईटी भिलाई की 40, आईआईटी धनबाद की 45 सीटों का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही आईआईटी पटना में इकोनोमिक्स की 24, बीटेक केमिकल साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी, एमबीए हास्पिटल एण्ड हेल्थ केयर मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ टैक्नोलॉजी एण्ड एमबीए में 5, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग 6, बीटेक कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग 5, बीटेक इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग 5, इंजीनियरिंग फिजिक्स 6, मैथेमेटिक्स एण्ड कम्यूटिंग 5, मेटेलर्जिकल एण्ड मटिरियल इंजीनियरिंग 6, इलेक्ट्रीकल एण्ड इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग 6, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एण्ड डाटा साइंस 5, केमिकल इंजीनियरिंग 5, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 15, इकोनोमिक्स एंड एमबीए में 6 सीटें बढ़ी है। इनमें ज्यादातर कोर्सेज एमबीए के साथ वाले हैं।

ऐसे करें च्वाइस फिलिंग
आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों को च्वाइस फिलिंग का अवसर एक बार ही दिया गया है, अतः विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा कॉलेजों के विकल्प को अपनी प्राथमिकता के घटते क्रम में भरें। विद्यार्थी गत वर्षों की कॉलेजों की ओपनिंग एवं क्लोजिंग रैंकों को देखते हुए कॉलेजों को चुनने के ट्रेण्ड का अनुमान लगा सकते हैं। विद्यार्थी अपनी रैंक के अनुसार गत वर्षों की क्लोजिंग रैंक से नीचे की रैंक वाले कॉलेज ब्रांचों को भी अपनी रुचि अनुसार कॉलेज प्राथमिकता सूची के क्रम में शामिल करे। जोसा काउंसलिंग में कॉलेजों को भरने से पूर्व अपनी प्राथमिकता के कॉलेजों की सूची कागज पर बनाकर उसका आंकलन कर ही ऑनलाइन भरें ताकि गलती होने की संभावना ना रहे। विद्यार्थियों को कॉलेज च्वाइस लॉक करने से पूर्व अवश्य पूर्ण चेक करें क्योंकि लॉक करने के उपरान्त उसमें बदलाव संभव नहीं होंगे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments