
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान में कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में रविवार देर रात दो पक्षों में हुये जमकर खूनी संघर्ष में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठियां और सरियों से हमला कर दिया, जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि हमलावर पक्ष का भी एक युवक गंभीर घायल हो गया है जिसे कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह राठौड़ ने आज बताया कि कुन्हाड़ी इलाके में देर रात दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद को लेकर पहले कहसुनी हुई लेकिन देर शाम दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया जिस पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर लाठियों और सरियों से हमला कर दिया । जिसमें कुन्हाड़ी निवासी धनराज केवट की मौत हो गई, वहीं हमलावर पक्ष का भी एक युवक गंभीर घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
श्री राठौड़ ने बताया कि मृतक धनराज के परिजनों की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है व हमलावरों की तलाश के लिए टीम बनाई गई है जो उनके छुपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। इस मामले पर धनराज के परिजनों का कहना था कि दोनों परिवार में पुराना विवाद था जिसमे देर रात भैरू व उसके साथियों ने धनराज की लाठी और सरियों से पीट कर हत्या कर दी।

















