
– विवेक कुमार मिश्र-

नया साल अपने साथ उन सारी खुशियों को लेकर आए जिससे दुखों का दरिया पार कर हम सब एक नई दुनिया में आ जाते हैं । नया साल खुशियों को जीवन पथ पर इस तरह भर दे कि राह चलते किसी भी पथिक को दर्द न हो , कोई भी दुःख से न बिलबिलाए और न ही कुछ ऐसा हो जाएं कि कोई कुछ कर ही न सकें। नया साल सभी को जीने का , हंसने का और खुश रहने का एक समान रंग और साज दे जिससे हर कोई अपने पथ पर चलते – चलते खुश महसूस करें … ऊर्जावान महसूस करें और अपने भीतर इतनी शक्ति महसूस करें कि जीवन पथ पर आई हर बांधा से दो – दो हाथ करते हुए संघर्ष में विजय हासिल करें । अपना पथ बनाने में समर्थ हो …इस तरह चलते चलते 2023 का स्वागत करते चलें कि मार्ग की हर दुविधा को बदल कर नये सिरे से जीवन को रच सकें । जीवन पथ पर वह पुल जिसमें हर खास से लेकर आम आदमी अपने को , समान धरातल पर रखते हुए चल सकें । किसी को किसी प्रकार की कमी , अभाव , संकट का सामना न करना पड़े । नया साल हमारे भीतर धैर्य , साहस , शक्ति और सहनशीलता के साथ समर्पण का भाव इस तरह विकसित करें कि हम स्वयं के साथ साथ अन्य के हित को भी पूरा कर सकें और प्रकृति के विस्तार से जीवन के लिए जरूरी संकल्प और साधन जुटा सकें जिससे किसी को भी अभाव महसूस न हो , कोई अपने को अलग थलग महसूस न करें वल्कि सब अपने आपको जीवन पथ पर एक धावक की तरह दौड़ते हुए देखें , सब सफलता के पथ पर कदम भरते चलें …जीवन के हर अंधेरे कोनों पर सूर्य की आभा का प्रकाश बिखेरते हुए चलते चलें…. नया साल इस तरह हम सबके जीवन पथ पर आता है कि इससे लगातार सीख लेते हुए कुछ सूत्र कुछ सीख को यों क्रम में रख सकते हैं ….
1. नया साल नव कोपल , नव पल्लव और एक नई दुनिया के लिए उम्मीद से भरा हो … नया साल बच्चों के भीतर शक्ति का संचार करते हुए उनके मन में इतना संबल भल दे कि वे हर स्थिति में अपने आप को मजबूत महसूस करें और हर तरह की विपदा से लड़ सकें ।
2. नया साल अभाव ग्रस्त , गरीब और कच्ची बस्ती के बीच जीवन जीने की ज़िद को और भर दें । उनके भीतर शक्ति का इतना संचार कर दें कि उनके संसार में किसी तरह का दुःख न बचे और खुशियों का ऐसा संसार रच बस जाएं कि उनका जीवन जो मुश्किलों का ढ़ेर था वह आसान राहों पर चलने का राही बन जाएं ।
3. नया साल घर परिवार आसपास पड़ोस के बीच एक विश्वास की डोर को मजबूत करें । एक दूसरे पर अविश्वास की जगह भरोसा रखना सीखें । हमारे भीतर धैर्य सहनशीलता और नये नये संदर्भ को सीखने की शक्ति पैदा करें ।
4. नया साल कठिन दिनों को आसान बनाने में मदद करने वाला बने । हमारे मन में धैर्य , शांति और शक्ति को इस तरह संयोजित करें कि नये साल के साथ हम सब जीवन पथ का निर्माण कर सकें ।
5. नया साल गली , मोहल्ले , कोने – अंतरे में उत्साह और उल्लास का वातावरण रच सकें । किसी के चेहरे पर अवसाद न हो , हर कोई अपनी आंतरिक दुनिया और बाहरी दुनिया में एक सामंजस्य बिठा सकें ।
6. नया साल सभी के बीच शिक्षा की मशाल को लेकर चलें । जो अभी तक पढ़ नहीं पाये उनके भीतर आत्मगौरव का भाव जगाने के साथ – साथ उनसे जीवन की सकारात्मक सोच को समझने में समर्थ बनाते चलें ।
7. नया साल बच्चों, स्त्री – पुरुष और बुजुर्ग सभी के बीच एक ऐसा पुल बनाएं कि कोई भी अपने आपको अकेला अलग थलग महसूस न करें । सभी एक दूसरे के साथ रहते हुए अपने को न केवल सुरक्षित महसूस करें वल्कि जीवन पथ पर चलने की यात्रा में सबको शामिल करते हुए चलें ।
8. नया साल समाज के हर वर्ग में न केवल खुशियों का संचार करें वल्कि उनके जीवन में वास्तविक रूप से नयापन लाएं । जिस भी तरह का अभाव हो उसे दूर और उन सबके जीवन में धन धान्य की कोई कमी न रहने दें । उनके संघर्ष में सभी का साथ बने ताकि वे अपनी लड़ाई को अकेले न लड़ें वल्कि सबके साथ संघर्ष करते हुए अपने जीवन पथ पर सफल बने ।
9. नया साल नये ढ़ंग से सोचने का हमारे भीतर एक स्वस्थ तरीका लेकर आएं । आज तक जो कुछ न कर पाए उसे नये सिरे से समझने और करने की शक्ति हमारे भीतर भर दें ।
10. नया साल जीवन पथ के विस्तार का कारक बने । जो भी लक्ष्य हमने तय किया है उसे पूरा करने की शक्ति हमारे भीतर हों । हम उन धरातल और जमीन को छू सकें जो हमारे मार्ग में हैं और हमसे दूर रहते हैं । हर तरह के अधूरेपन को दूर कर जीवन की पूर्णता को प्राप्त कर सकें ।
इस तरह तय है कि नये साल को हम सब नये सिरे से देखते समझते हुए अपने संकल्प पथ का मार्गदर्शक बना सकें । नया साल जीवन पथ को नये सिरे से देखने समझने और हमारी कार्य शक्ति को इस तरह मजबूत करें कि हम अपने पथ को सफल और सार्थक बना सकते हैं । हमारा कोई भी कार्य हमारा अकेले भर का नहीं होता वल्कि उसमें वे सब होते हैं जो हमारे साथ चलते हुए अपने जीवन पथ में बदलाव लाना चाहते हैं । यदि हम सही ढ़ंग से जीवन पथ पर चलते हैं तो सफलता और सार्थकता दोनों ही हमारे मार्ग में होती है ।
____________