
– सात दिवसीय शिविर समापन एवम पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयां के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय शिविर का बुधवार को समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभाशंकर दुबे विशिष्ट अतिथि जी.डी.पटेल अध्यक्ष कॉलेज प्राचार्य प्रो. रोशन भारती रहे। वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ दीपा चतुर्वेदी, श्रीमती कल्पना शर्मा मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के माल्यार्पण,दीप प्रज्वलन एवम सरस्वती वंदना से हुआ। सरस्वती वंदना साक्षी सिंह एवम शालिनी भाटी ने प्रस्तुत की। स्वागत गायन स्वयंसेविका ने किया। विशिष्ट अतिथि जी.डी. पटेल ने विद्यार्थियों को संयमित जीवन जीने एवम आवश्यकताएं कम करने के लिए प्रेरित किया। प्रेरक जीवनियाँ जो महापुरुषों से संबंधित है उन्हें पढ़ना चाहिए।स्वयंसेवक परमहंस सिंह राठौड़ ने पधारो नी म्हारे देश गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि प्रभाशंकर दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि साधन आवश्यक है लेकिन उनका उपयोग बुद्धि से कर सकते है अतः बुद्धि परिष्कृत की आवश्यकता है। संस्कार और विद्या ग्रहण करने की आपकी उम्र है आपको उन्हें ग्रहण करना चाहिए। सद्गुरु व्यक्ति सदाचार और सत्कर्म से निर्धारित होता है। मानवता के दो आधार सादा जीवन उच्च विचार। विशिष्ट अतिथि श्रीमती रीना मीना ने कहा कि महाविद्यालय से गणतंत्र परेड में राहुल मेघवाल ने दर्शक के तौर पर भाग ग्रहण किया जो पूरे भारत मे 65 स्वयंसेवकों को मिलता है। अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. रोशन भारती ने कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है। राष्ट्रीय सेवा योजना ने हमेशा ही प्रभावी ढंग से कार्य किया है। महाविद्यालय के AAO मोहम्मद हारून खान ने भी स्वसेवकों के लिए प्रेरणादायक शायरी सुनाई। सात दिवसीय शिविर में अपने अनुभव भी स्वयंसेवक लकी पारेता, शुभम सुमन, दुधाराम प्रगति सोनी, रौनक ने साझा किए।सातदिवसीय शिविर के अंतर्गत आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाणपत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रसीला ने, धन्यवाद ज्ञापन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. समयसिंह मीना ने किया। कार्यक्रम का संयोजन रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी अ ब स द इकाई प्रभारी डॉ. समयसिंह मीना, डॉ. रसीला, डॉ. कल्पना श्रृंगी, डॉ. चंचल गर्ग ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. विवेकशंकर, प्रो. मंजू जैन,प्रो. संदीप चौहान प्रो. संजय कुमार लकी,प्रो. मंजू गुप्ता, प्रो. विवेक मिश्र, प्रो. वंदना शर्मा,श्रीमती सुप्रिया सेठ,डॉ. विनीता राय,प्रो. रामावतार मेघवाल, श्रीमती पूनम मैनी, प्रो. गुलाम रसूल खान डॉ. मनोरंजन सिंह महाविद्यालय AAO मोहम्मद हारून खान मंत्रालयिक कर्मचारियों एवम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवम स्वयसेविकाएँ उपस्थित रहे
राजकीय कला महाविद्यालय कोटा में शहीद दिवस कार्यक्रम प्राचार्य प्रोफेसर रोशन भारती की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। महाराष्ट्र गांधी की प्रतिमा पर पुष्पार्पण कर प्राचार्य प्रोफेसर रोशन भारती ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य प्रोफेसर रोशन भारती ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन दर्शन हम सभी को जीवन जीने की रोशनी देता है। इस अवसर पर सभी संकाय सदस्य, मंत्रालयिक कर्मचारी एवं विद्यार्थीयों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पार्पण कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया । पुष्पार्पण के बाद महात्मा गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन जो तेने कहिये पीर पराई जानी रे , रघुपति राघव राजा राम आदि भजनों का गायन किया गया। गांधीजी के प्रिय भजन का गायन प्राचार्य प्रोफेसर रोशन भारती, प्रोफेसर एच एन कोली विवेक मिश्र व छात्र परमहंस ने किया तथा समवेत स्वर में सभी संकाय सदस्य एवं विद्यार्थीयों ने गाया। गांधीजी को और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को याद करते हुए सभी ने दो मिनट का मौन रखा। कार्यक्रम में एन एस एस की चारों इकाइयों का सहयोग व समन्वय रहा । प्रोफेसर शालिनी भारती, दीपा चतुर्वेदी , प्रोफेसर मंजू गुप्ता विवेक शंकर, आदित्य कुमार गुप्त, प्रोफेसर संदीप चौहान, मनोरंजन सिंह अमिताभ बासु, बसंत लाल बामनिया, पूनम मैनी, अनिल पारीक, राजेश बैरवा, हरिकेश बैरवा, समय सिंह मीना, चंचल गर्ग, डॉ. रसिला , कल्पना श्रृंगी, आदि की गरिमामय उपस्थिति बनी रही ।