
-रामबाबू मालव-
(विश्व हिंदू परिषद के प्रचार प्रमुख)
कोटा। विश्व हिंदू परिषद के देशव्यापी हितचिंतक अभियान की शुरुआत सम्पूर्ण भारतवर्ष मे आज से 11 दिन पूर्व हुई थी। आज अभियान 11 वे दिन भी जारी रहा। इससे पूर्व गोदावरी के बालाजी पर कोटा महानगर द्वारा वंहा आये भक्तो को इस अभियान के बारे मे समझाकर उन्हें पुरे परिवार सहित हितचिंतक बनाया गया। हितचिंतक अभियान में विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंगदल ,दुर्गावाहिनी, मातृशक्ति सहित सहित विभिन्न आयामों के संपूर्ण कार्यकर्ता पूर्ण समर्पण की भावना से लगे हुए है। उनके द्वारा इस अभियान में आमजन सहित डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, वकील, पूर्व जज, गायक, अभिनेता, खिलाड़ी इत्यादि समाज के तमाम बुद्धिजीवी वर्ग और सभी तरह के ख्याति प्राप्त लोगों को जोड़ा जा रहा है। उक्त अभियान के माध्यम से कोटा शहर में 1,00,000 से अधिक हित चिंतक बनाये जाने का लक्ष्य लिया है उक्त अभियान 20 नवंबर तक चलेगा!
विहिप के अध्यक्ष श्रीनाथ मित्तल, मंत्री मोहन मालव ,विधि सहसंयोजक हेमंत शर्मा ,सह मंत्री दिलीप चौहान,संयोजक मुकेश शर्मा,दुर्गावाहिनी विभाग संयोजिका स्वीटी शर्मा,भुवनेश नागर, जगदीश नागर,दीनदयाल शर्मा,परसराम शर्मा, रामसिंह बोकन,विशाल,लखन,सौरभ व्यास लोकेश नागर,मोनू,अमन विकास,के नेतृत्व में एक टोली ने शहर के प्रसिद्ध खड़े गणेश जी मंदिर में प्रमुख,गणमान्य लोगो सहित सैंकड़ों भक्तो को इस अभियान के माध्यम से हितचिंतक बनाया गया। उक्त टोली ने श्री ओमदास जी महाराज मुख्य पुजारी खड़े गणेश जी मंदिर, कोटा व पार्षद ओम गुंजल को सपरिवार हित चिंतक बनाया तथा उन्हें बताया कि विहिप के प्रमुख उद्देश्य सेवा कार्यों द्वाराअधिका धिक संख्या में समाज के कमजोर वर्ग को जोड़ना, तथा मुख्य रूप से हिंदू समाज मे सामाजिक समरसता के साथ साथ नई पीढ़ी में सनातन संस्कारों का संचार करना, गौवंशों की रक्षा, नारी सशक्तीकरण, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण व मठ-मंदिरों की सुव्यवस्था करना है!इस अभियान को महानगर के हिंदू समाज का व्यापक समर्थन मिल रहा है और लगभग 35,000 हितचिंतक बनाये जा चुके है।