जीणमाता का हिंडोला और सिंजारा महोत्सव का भव्य आयोजन

कोटा। श्री जीणमाता परिवार संस्थान कोटा द्वारा इस वर्ष भी 15 सितंबर 2024 रविवार को मां जीण भवानी का मंगलपाठ एवं सिंजारा महोत्सव का भव्य आयोजन शोपिंग सेन्टर स्थित श्री गोपेश्वर महादेव मंदिर कोटा मे किया जाएगा।

संस्थान के प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया कि रविवार दोपहर 3 बजे से मां जीण भवानी के समक्ष अखण्ड ज्योति प्रज्ज्वलित कर मां जीण भवानी का आवाहन किया जाएगा एवं शास्त्रीय विधि – अनुसार चौकी पर विग्रह स्थापना कर माता को श्रृंगारित किया जाएगा तथा श्री गणपति पूजन कर मां जीण भवानी का मंगल पाठ का शुभारंभ किया जाएगा जिसमें भजनों के माध्यम से विशेष रूप से माता का जन्म उत्सव, मेंहदी उत्सव, चुनर उत्सव व गजरा उत्सव कर भव्य सिंजारा महोत्सव मनाया जावेगा साथ ही श्री शंकरजी , हनुमान जी और अमरसर वाली मां कालका का भी पूजन किया जाएगा। कार्यक्रम समापन पूर्व मां भवानी की भव्य आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा जिसमे आप सभी भाग लेकर धर्म लाभ प्राप्त करे ।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments