स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल ने भाजपा नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप

मीणा ने कहा कि इन लोगों को कांग्रेस के आंतरिक मामलों में बोलने का क्या हक है। हमारे नेता बीजेपी के आंतरिक मामलों में नहीं बोलते। जब उनसे पूछा कि बीजेपी के नेता किन के साथ मिलकर सरकार गिराने में लगे हुए हैं, क्या कांग्रेस में कोई गद्दार है तो जवाब देते हुए उन्होंने कहां कि ये तो बीजेपी के तीनों नेता ही बता सकते हैं। किसके साथ मिलकर सरकार गिराने में लगे थे

-चीफ दुष्यन्त सिंह गहलोत-

कोटा। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कोटा में सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजेंद्र राठौड़ दलाल हैं। तीनों ही दलाल कांग्रेस सरकार गिराने में लगे हुए हैं। मीणा ने कहा कि इन लोगों को कांग्रेस के आंतरिक मामलों में बोलने का क्या हक है। हमारे नेता बीजेपी के आंतरिक मामलों में नहीं बोलते। जब उनसे पूछा कि बीजेपी के नेता किन के साथ मिलकर सरकार गिराने में लगे हुए हैं, क्या कांग्रेस में कोई गद्दार है तो जवाब देते हुए उन्होंने कहां कि ये तो बीजेपी के तीनों नेता ही बता सकते हैं। किसके साथ मिलकर सरकार गिराने में लगे थे।

मंत्री परसादी लाल ने कहा अशोक गहलोत व सचिन पायलट को राहुल गांधी ने ऐस्ट्स कहा है। उनका आदेश सभी मानते हैं। राजस्थान की पार्टी में कोई विरोधाभास नहीं है। सभी एक हैं। राहुल गांधी सबके नेता है । सब एक है, सब एक होकर यात्रा निकालेंगे। किसी तरह की कोई शंका नहीं है। पीछे के विवाद पीछे रह गए। राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा में सारी एकता रहेगी। सब एकजुट रहेंगे। राहुल गांधी ने पायलट को ऐस्ट्स बता दिया। पार्टी का हर नेता ऐस्ट्स है। जब उनसे पूछा कि मानेसर जाने वालों पर दिए गए बयान को वापस लेते है क्या? परसादी लाल ने कहा ये सब बातें पीछे रह गई। केवल भारत जोड़ो यात्रा की बात करें। इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, जफर मोहमद,आदि कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments