दीपावली से पहले कोटा होकर जाने वाली ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

train
file photo

-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। अक्टूबर माह में दीपावली त्योहार के कारण यात्रियों की बढ़ती तादात एवं प्रतीक्षा सूची को निस्तारित करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने कुछ यात्रीगाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय किया है।
पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि कोटा से इटावा(उप्र) को जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19811 में आज से 23 अक्टूबर तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच, बांद्रा टर्मिनल से हरिद्वार को जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19019 में 19 अक्टूबर एवं 20 अक्टूबर और वापसी में हरिद्वार से बांद्रा टर्मिनल को जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19020* में 20 अक्टूबर एवं 21 अक्टूबर को दोनों दिशाओ में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जायेगा। इसी तरह मुम्बई सेन्ट्रल से नई दिल्ली को जाने वाली सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 12951 में 19 अक्टूबर एवं 20 अक्टूबर और वापसी में नई दिल्ली से मुम्बई सेन्ट्रल को जाने वाली सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 12952 में 20 अक्टूबर एवं 21 अक्टूबर को दोनों दिशाओं में एक अतिरिक्त वातानुकूलित थ्री टीयर कोच,मुम्बई सेन्ट्रल से अहमदाबाद को जाने वाली सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 12953 में 19 अक्टूबर एवं 20 अक्टूबर और वापसी में अहमदाबाद से मुम्बई सेन्ट्रल को जाने वाली सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 12954 में 20 अक्टूबर एवं 21 अक्टूबर को दोनों दिशाओ में 01 अतिरिक्त वातानुकूलित थ्री टीयर कोच की व्यवस्था होगी।
सूत्रो ने बताया कि अहमदाबाद से पटना को जाने वाली स्पेशल गाड़ी संख्या 09447 में 19 अक्टूबर और वापसी में पटना से अहमदाबाद को जाने वाली स्पेशल गाड़ी संख्या 09448 में 21 अक्टूबर को दोनों दिशाओ में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच तथा एक अतिरिक्त वातानुकूलित थ्री टीयर कोच लगाया जा रहा है ।
यह निर्णय दीपावली के त्योहार में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इस संबंध में कोटा मंड़लकी ओर से सभी संबधित स्टेशनों और कर्मचारियो को निर्देशित किया गया है। साथ ही यात्रियों से अनुरोध किया है कि ट्रेन में लगे अतिरिक्त अस्थाई कोच की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments