
-डीआईपीआर-
कोटा। सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय एकता दिवस आज मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत सोमवार प्रातः यूनिटी रन का आयोजन किया गया। यूनिटी रन को एडीएम सिटी बृजमोहन बैरवा एवं एडिशनल एसपी मुख्यालय राम कल्याण ने हरी झंडी दिखाकर आरंभ किया।
यूनिटी रन किशोर सागर तालाब बारहदरी से प्रातः 7 बजे आरंभ हुई और राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए सेवन वंडर्स से होकर पुनः बारादरी पर आकर संपन्न हुई। इसमें खिलाड़ी,पुलिस एवं शहर के विभिन्न वर्गों की भागीदारी रही।
खेल अधिकारी अजीज पठान, पुलिस अधिकारी एवं अन्य मौजूद रहे।
