सूर्य देव को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व का समापन

sury
सूर्य को अर्घ्य अर्पित करती श्रद्धालु। फोटो अखिलेश कुमार

-अखिलेश कुमार-

akhilesh kumar
अखिलेश कुमार

(फोटो जर्नलिस्ट)
कोटा। उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीयं छठ के महापर्व का आज समापन हो गया। तीन दिन के इस त्योहार के आखिरी दिन महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। सूर्य को अर्घ्य देने के साथ  इस महापर्व का समापन हो गया।
अब छठ व्रती प्रसाद के साथ उपवास तोड़ेंगी। लोगों के बीच ठेकुआ सहित अन्य प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

chath
सूर्य की अराधना करती श्रद्धालु। फोटो अखिलेश कुमार

 

जलाशयों में पौ फटने से पहले ही छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था। हल्की ठंड के बीच गाजे.बाजे के साथ लोग जलाशयों के पास इकट्ठा होने लगे थे। जैसे ही सूरज की पहली लालिमा आकाश में दिखाई पड़ी लोगों ने अर्घ्य दिया। कोरोना महामारी की वजह से पूरे दो साल बाद इतने हर्षोल्लास के साथ छठ पर्व मनाया गया।

chath 1
सूर्य की अराधना से पूर्व तैयारी करते श्रद्धालु। फोटो अखिलेश कुमार

कोटा में भीतरिया कुण्ड, किशोर सागर और कुन्हाडी में रिवर फ्रंट समेत विभिन्न जलाशयों पर छठ व्रती एकत्र हुए और पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ सूर्य देव की पेजा और अराधना की। कोटा में करीब पांच हजार बिहारी परिवार निवास करते हैं। इस अवसर पर उनके बीच पर्व उल्लास देखते ही बनता था।

chath 2
पूजा अर्चना करते श्रद्धालु। फोटो अखिलेश कुमार
Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments