
-अखिलेश कुमार-

(फोटो जर्नलिस्ट)
कोटा। इन दिनों त्योहारी और वैवाहिक सीजन के साथ ही मौसम और माहौल भी खुशनुमा बना हुआ है। न अधिक सर्दी है और न गर्मी। सुबह की सैर इन दिनों बहुत सुकून देने वाली साबित होती है और यदि आपके पास प्रकृति का नजारा देखने की नजर हो तो फिर कहने ही क्या।
क्रांक्रीट के जंगलों के बीच भी नैसर्गिक और प्राकृतिक खूबसूरती दिख जाएगी जो आपकी आंखों को सुकून देने के साथ दिल से वाह क्या बात है निकल जाएगा। फोटो जर्नलिस्ट अखिलेश कुमार ने ही प्रकृति की ऐसी ही खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद किया है।

Advertisement