होमियोपैथिक चिकित्सकों ने नए पद सर्जित करने के प्रस्ताव को लेकर यू डी एच मंत्री को सौपा ज्ञापन

gyapan
यूडीएच मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए।

-दुष्यंत सिंह गहलोत-

कोटा। राजस्थान होमियोपैथिक चिकित्सक संघर्ष समिति प्रदेश कोटा जिले के सदस्य डॉ मनीषा पंवार ने बताया कि गत बजट के दौरान सभी 656 सीएचसी पर होमियोपैथिक चिकिसको के पद सर्जित करने का प्रस्ताव होमियोपैथिक निदेशालय द्वारा भेजा गया था उस दौरान भी हमने 127 दिन तक धरना दिया था,फिर आयुष मंत्री डॉ.सुभाष गर्ग के आश्वासन पर धरना स्थगित किया था लेकिन अभी तक वित विभाग से प्रस्ताव मंजूर नहीं हुआ। इससे प्रदेश के सभी होमियोपैथिक चिकित्सक आक्रोशित हैं इसको लेकर आज डॉ बी पी मीना,डॉ चंद्र प्रभा ,डॉ प्रियंका,डॉ सीमा,डॉ एकता ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से मुलाकात कर अपनी उचित मांग को लेकर ज्ञापन दिया। डॉ पंवार ने बताया कि होम्योपैथी चिकित्सको ने 2 फरवरी को विधानसभा पर धरना भी दिया था लेकिन आश्वासन के अलावा अभी तक कुछ भी नही मिला इसलिये सभी चिकित्सको ने निर्णय लिया कि जब तक हमारी उचित मांग पूरी नही होती तब तक सभी होम्योपैथी चिकित्सक सम्भाग वार होमियोपैथिक निदेशालय जयपुर के सामने पुनः धरने पर बेठेंगे।
डॉ. पंवार ने बताया कि होम्योपैथी कोरोना काल मे और लम्पी बिमारी मे भी काफी लाभदायक साबीत हुई हैं। जब तक 656 पदों के प्रस्ताव को बजट में शामिल नहीं किया जायेगा तब तक हमारा धरना जारी रखेंगे एवम शीघ्र ही हम आमरण अनशन शुरू करेंगे इसीलिए मुख्यमंत्री एवम आयुष मंत्री से हमारी मांग है किबजट में हमारे प्रस्ताव को शामिल करें।

50 से ज्यादा प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने जीते मेडल

sports
सांगोद के जेएलएन एजुकेशनल ग्रुप द्वारा संचालित जेएलएन संस्कार एकेडमी व जवाहर पब्लिक स्कूल द्वारा संस्कार कल्चरल फ़ेस्ट 2023 के तीसरे दिन भी स्कूल के छात्र छात्राओं ने अनेक खेलों में अपने जलवे दिखाए। संस्था कॉर्डिनेटर अमन मिर्ज़ा ने बताया की दिनांक 5 फ़रवरी 2023 को संस्कार कल्चरल फ़ेस्ट के तीसरे दिन स्कूल शिक्षा परिवार के कोटा संभाग के स्कूल शिक्षा परिवार के पदाधिकारी हरि ओम गौतम , ज़रीफ़ अहमद , श्योजी लाल गुर्जर बूंदी कपिल विजयवर्गीय सहित कई कोटा बूंदी एवम् झालावाड़ ज़िले के कई पदाधिकारी मोजूद रहे।
डॉक्टर अशरफ बैग ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय में हुई अनेक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता में ब्लू हाउस ने रेड हाउस को हराकर फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की। 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर रेड हाउस से अरमान ख़ान एवं द्वितीय स्थान पर येलो हाउस के जिशान क़ादरी रहे। खो खो में जवाहर पब्लिक स्कूल की छत्राओ ने बाज़ी मारी। संस्था के सचिव डॉ अशरफ बैग ने बताया कि कल भव्य बाल मेले का आयोजन रखा गया है।
नगर पालिका अध्यक्ष कविता गहलोत ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने से नई ऊर्जा का संचार होता हैं।ं इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिका व ने सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया’ एवं संस्था के सचिव डॉ अशरफ बैग ने स्मृति चिन्ह देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन संस्कार एकेडमी के एकेडमिक डीन एम जोसेफ ने किया।

बाल संस्कार केंद्र सांगोद में मनाया वार्षिक उत्सव

shala
सांगोद, बाल संस्कार केंद्र में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी ताराचंद रेगर ने अध्यक्षता की। ग्राम विभाग ग्राम विकास प्रमुख जिला प्रचारक मुकेश कुमार ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बालक बालिकाओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत संगीत सप्रस्तुत किए। संचालन केंद्र का संचालिका आरती रेगर ने किया कार्यक्रम में सेवा भारती कोटा जिला कोषाध्यक्ष देवकीनंदन राठौड़ नगर अध्यक्ष हरि प्रसाद पंचोली जिला मंत्री सत्यनारायण राठौर, कार्यवाहक ललित गुप्ता मदन गोपाल राकेश गोयल आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
श्रीराम पाण्डेय कोटा
श्रीराम पाण्डेय कोटा
2 years ago

होम्योपैथिक चिकित्सक कम एलोपैथी इलाज को तरजीह देते हैं.राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, डाक्टर का इंतजार करते पट बंद हो जाते हैं