
-सावन कुमार टांक-
कोटा। शहर के बारां रोड़ स्थित स्वामीनारायण मंदिर पर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और तीन दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ शुक्रवार से हुआ। कथावाचक धर्मदास किशोर मुनि ने भागवत के विभिन्न स्थानों की चर्चा करते हुए कहा कि जब जब कोई भगवान की तरफ एक कदम बढ़ाता है तो भगवान उसके नजदीक आ जाते हैं। उन्होंने कथा के दौरान देवकी वासुदेव विवाह का वर्णन किया साथ ही आकाशवाणी के माध्यम से कंस को देवकी के आठवें गर्भ से मृत्यु की बात कही। कथा के दौरान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव भी मनाया गया। जब वासुदेव बालक कृष्ण को लेकर रवाना हुए तो इंद्र ने भी फुहारों के माध्यम से श्री कृष्ण का स्वागत किया। कथा पंडाल में पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर बालकृष्ण का स्वागत किया। साथ ही नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की भजन पर श्रद्धालु काफी देर तक झूमते रहे।
गुजराती समाज कोटा के अध्यक्ष नीलेश भाई ने बताया कि कथा की पूर्णाहुति रविवार को होगी इसी दिन मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कर मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। यह स्वामीनारायण के साथ भगवान शिव, राधा कृष्ण, गणेश, हनुमान, राम परिवार की मूर्तियां भी पधराई जावेगी।कथा के दौरान ही मंदिर में भगवान को भोग के लिए चांदी के बर्तन आरती के लिए चांदी की आरती और हार भी श्रद्धालुओं ने भेंट किए।
यहां करीब 40 साधु संत शुक्रवार को पहुंचे थे। साथ ही बाहर से 400 परिवार भी स्वामीनारायण मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने आए थे। रात को रास गरबा महोत्सव हुआ जिसमें विभिन्न प्रकार के भजन पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। शनिवार को मंदिर का उद्घाटन होगा साथ ही लेजर लाइट शो का आयोजन भी किया जाएगा।