
-विंटर बैटल कप अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता
कोटा। ओमेंद्र क्रिकेट अकेडमी कोटा द्वारा आयोजित विंटर बैटल कप अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को कौटिल्य क्रिकेट अकेडमी ने मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी को 7 विकेट से हराया। ओमेंद्र क्रिकेट अकेडमी ग्राउंड, गांवड़ी रंगपुर रोड़ कोटा पर कौटिल्य क्रिकेट अकेडमी बनाम मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी के मध्य खेले गए मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया टीम का निर्णय गलत साबित हुआ और पूरी टीम 24.5 ओवर में 134 रनों के कुल योग पर ही सीमेंट गई टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए जुनैद खान ने 44 रन, विशेष चौधरी ने 27 रन ओर गौरव सैनी ने 21 रन बनाए। कौटिल्य टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए सोहैल मोहम्मद ने लगातार चार गेंदों पर हैट्रिक सहित चार विकेट लिए जबकि युग पारेता, फैजल खान, केशव नागर ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कौटिल्य टीम ने 24.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव ने नाबाद 45 रन, प्रियांशु ने 26 रन, भुवंश ने 21 रनों का योगदान किया। मास्टर ब्लास्टर टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए तरुण कुमार, गौरव सैनी, कुशाल ने एक-एक विकेट लिए। इस मैच में सोहैल मोहम्मद मैन ऑफ द मैच रहे। ओमेंद्र सिंह ने बताया कि मैच के दौरान अभिमन्यु शर्मा, कार्तिक अपूर्वा, अंपायर दिनेश कुमार, स्कोरर कुणाल लोधा, भरत मीणा, पीयूष वर्मा, रोहित गुजराती सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।