
कोटा। तलवंडी श्री राधाकृष्ण मंदिर में बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर ठाकुर श्री संग ठकुराइन श्री राधारानी को बसन्ती वस्त्र धारण करा कर दिव्य आभूषणो से श्रृंगारित किया गया।
रत्नजड़ित मुकुट,रजत की छड़ी व बांसुरिया,कमरपट्टा व कंठहार से सुशोभित हुए भगवान श्री राधाकृष्ण। मंदिर में 2 फरवरी को बसंत पंचमी पर 10 बजे से 12 बजे तक भजनों की स्वरलहरी तत्पश्चात महा आरती एवं केसरिया भात का महा भोग लगेगा। अध्यक्ष गोविंद नारायण अग्रवाल ने बताया है कि महा भोग भक्तों के बीच वितरण किया जाएगा।
Advertisement