
बारां। श्री राधा गोविंद स्मृति सेवा संस्थान के द्वारा चलाए जा रहे सघन परिंडा अभियान के तहत आज ग्राम कलमंडा के विभिन्न क्षेत्रों में परिंडे बांधे गए।
संस्थान के अभिषेक सोनी,माधव सोनी ने बताया कि इस भीषण घर में मनुष्य अपने लिए पानी और अन्न की व्यवस्था तो कर लेता है ,परंतु इन मासूम पक्षियों को दाना पानी के लिए कई दूर तक उड़ना पड़ता है। इसलिए इन्हें कई बार गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक का भी सामना करना पड़ता है और हर साल हजारों पक्षी इस भीषण गर्मी में अपनी जान खो देते हैं।
इसलिए हमें अधिक से अधिक परिंडे लगाकर,प्रतिदिन इन में दाना पानी की व्यवस्था करनी चाहिए ।संस्थान के अध्यक्ष मुकेश सोनी ने सभी से आग्रह किया कि वह संस्थान द्वारा चलाए जा रहे हर घर परिंडा अभियान के तहत अधिक से अधिक इन मासूम पक्षियों के लिए परिंडे लगे और उनमें प्रतिदिन दाना पानी की व्यवस्था करें । क्योंकि जीव दया ही मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है।
साथ ही मुकेश सोनी ने शाहाबाद में हाइड्रो पावर प्लांट लगाने के लिए काटे जाने वाले लाखों पेड़ों को बचाने के लिए भी लोगों से अपील की है, क्योंकि अगर यह जंगल और पेड़ पौधे ही नहीं रहेंगे तो हमारा जलवायु संतुलन बिगड़ जाएगा साथ ही इस जंगल में रहने वाले हजारों पशु पक्षी बेघर हो जाएंगे और इनमें पाए जाने वाली दुर्लभ औषधीया नष्ट हो जाएगी, इसलिए जो हमारी यह शाहाबाद की विश्व धरोहर प्रकृति है,,, जंगल है ,,,इसको हम सबको मिलकर बचाना है।
संस्थान के पियूष गुप्ता ,कपिल सोनी ने बताया कि आज परिंडा अभियान के साथ ही कलमन्डा मुक्तिधाम परिसर में भी संस्थान द्वारा पूर्व में लगाए गए पौधों की देखभाल , निराई गुड़ाई और पानी देने की भी व्यवस्था की गई। आज के इस अभियान में बाबूलाल नागर ,तरुण मित्तल कपिल सोनी , पीयूष गुप्ता, अभिषेक,माधव सोनी आदि ग्रामवासियों का सहयोग रहा।