निर्भीक होकर पत्रकार लिखता है, यही लोकतंत्र की ताकत है : ओम बिरला

b3004215 16c3 4897 a283 c491e023871b

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ने समस्याओं का त्वरित समाधान किए जाने की बात कही। बिरला ने कहा कि चन्द्रेसल आवासीय योजना का भी समाधान होगा। वही जो भी राज्य और केंद्र स्तर पर समस्याएं सामने आ रही है उनका समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

– पत्रकार अपने लिए नहीं समाज के लिए जीते हैं

कोटा. पत्रकार अपने लिए नहीं समाज के लिए जीते हैं, अपनी कलम से लिखते हैं और परिवार की भी चिंता नहीं करते, आपस में विचार विमर्श कर, सहमति और असहमति विचार दृष्टिकोण की भिन्नता भी होती है, एकमत जहां होगा यही लोकतंत्र की ताकत है। अधिकतर देश लोकतंत्र की ओर बढ़ रहे हैं, सजक प्रहरी के रूप में योगदान पत्रकार का होता है। ये बात लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब का नव संवत्सर एवं होली मिलन समारोह के दौरान शनिवार को पुरुषार्थ भवन गोबरिया बावड़ी चौराहा पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि वंचित वर्ग की कई बातों को छोटे गांव का संवाददाता सरकार के बीच लाता है, यही लोकतंत्र की ताकत है।  समाज के आम आदमी की आवाज पत्रकार बने। ओम बिरला ने कहा कि संसदीय क्षेत्र को पर्यटन, इंफ्रास्ट्रक्चर, विकास की दृष्टिकोण से किस तरह संयुक्त रूप से मिलकर आगे बढ़ा सकते हैं, समाज के साथ मिलकर किस तरह से संसदीय क्षेत्र को बेहतर बना सकते हैं, इस पर विचार होना चाहिए। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ने समस्याओं का त्वरित समाधान किए जाने की बात कही। बिरला ने कहा कि चन्द्रेसल आवासीय योजना का भी समाधान होगा। वही जो भी राज्य और केंद्र स्तर पर समस्याएं सामने आ रही है उनका समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील माथुर ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि पत्रकारों की समस्या का समाधान होना चाहिए, पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अवगत कराया और उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने पत्रकारों के आवासीय भूखंड रेल प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं एवं राज्य स्तर पर दी जाने वाली सुविधाओं के साथ ही अन्य समस्याओं से भी लोकसभा अध्यक्ष को अवगत कराया। ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब के महासचिव अनिल भारद्वाज ने चन्द्रेसल आवासीय योजना की लॉटरी निकलने, राजस्थान मेडिकल पॉलिसी में राशी बढाने का आग्रह किया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा भी उपस्थित रहे। अतिथियों का माला, साफा पहनाकर, मोमेंटों भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्ध जनों का सम्मान किया गया साथ ही प्रदेश भर से आए विभिन्न समाचार पत्रों के पत्रकार एवं संपादकों का भी सम्मान किया गया। देश विदेश के विख्यात कवि जगदीश सौलंकी ने देशभक्ति की कविता से सभी में जोश भर दिया। क्लब की ओर से उनका भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष बद्री प्रसाद गौतम ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस असर पर संरक्षक प्रद्युम्न शर्मा, पवन आहुजा, धीरज गुप्ता तेज, कय्यूम अली, केएल जैन, श्याम रोहिडा, सुबोध जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत शर्मा, उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा, संयुक्त सचिव चन्द्र प्रकाश शर्मा चंदू, कार्यालय मंत्री हंसपाल यादव, कार्यकारिणी सदस्य दिनेश कश्यप, हिमांशु मित्तल, भंवर एस चारण, मनीष गौतम, शाकिर अली, लेखराज शर्मा, रुबीना काजी उपस्थित रहे।

– ये लोग रहे उपस्थित
वहीं दी एसएसआई के गोविंद राम मित्तल, भाजना के वरिष्ठ नेता पंकज मेहता, सरस डेयरी के चेयरमैन चैन सिंह राठौड, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन, कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी, दीपक राजवंशी, लोकेन्द्र राजावत, मजदूर संघ के अब्दुल खलिक, वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलोइज यूनियन के मुकेश गालव, विवेक राजवंशी, भाटिया एंड कंपनी निदेशक प्रेम भाटिया, डॉ. राकेश कुमार सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष मनीष सामरिया, बसंत कुमार जैन, विकास यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments