
जोधपुर। पर्यावरण के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने के लिये वन्यजीव एवम् पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता, पगमार्क फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष देवव्रत सिंह हाडा को महाराजा गज सिंह ने सम्मानित किया।
जोधपुर में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए यह ‘पर्यावरण मित्र’ सम्मान दिया जाता है जिससे कोटा के पर्यावरण व वन्यजीव प्रेमी देवव्रत सिंह हाडा को सम्मानित किया गया है। इससे पहले कार्यक्रम में पहुचने पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद महाराजा गज सिंह का गरिमापूर्ण परम्परागत तरीके से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी अजीत सिंह राठौड़ और अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

















