” प्राकृतिक विरासत यात्रा ” का आयोजन

e9e58375 5889 4b02 aea9 375737a6efe5

बारां। भारतीय सांस्कृतिक निधि वराह नगरी बारां अध्याय द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीराम स्टेडियम बारां के साथ मिलकर पर्यावरणीय गतिविधियों की श्रृंखला में ,एक ” प्राकृतिक विरासत यात्रा ” का आयोजन किया गया जिसकी बारां से रवानगी के अवसर पर समाजसेवी और इंटेक सदस्या मधुबाला जैन, कन्वीनर जितेन्द्र कुमार शर्मा, ब्राह्मण कल्याण परिषद सदस्य निखलेश शर्मा,त्रिभुवन पाल मेडतवाल और शिक्षक रामभरोस मेघवाल,कविता नागर,जगदीश पाठक,आशादीप पोटर मौजूद रहे।
भारतीय सांस्कृतिक निधि वराह नगरी बारां अध्याय द्वारा आयोजित यह विरासत यात्रा सुबह 8 बजे बारां से कुन्जेड पंचफल बोटनिकल गार्डन के लिए रवाना हुई।
शुभारंभ अवसर पर प्राचार्या रेखा सक्सेना ने कहा कि ” पर्यावरणीय संतुलन की श्रृंखला में पौधों के प्रति जागृति को घर घर पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित यह विरासत यात्रा जनजागृति की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।” इंटेक वरिष्ठ सदस्या मधुबाला जैन ने बताया कि” इस विरासत यात्रा के शुरुआत अवसर पर छात्राओं द्वारा शाहबाद जंगल काटे जाने के विरुद्ध पोस्टर,स्टीकर लेकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर रवानगी ली।”
शिक्षक रामभरोस मेघवाल और आशादीप पोटर ने बताया कि ” लगभग 50 से अधिक छात्राएं इस विरासत यात्रा में शामिल हैं जो पंचफल बोटनिकल गार्डन कुन्जेड पहुंच कर संगोष्ठी के बाद आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में 200 पौधे लगाएंगी।”
पंचफल बोटनिकल गार्डन कुन्जेड के निदेशक और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशान्त पाटनी ने बताया कि” आज पर्यावरण संरक्षण में वृक्षारोपण एक महत्वपूर्ण घटक है जिसके अभाव में पर्यावरण संतुलन मुश्किल है। बारां से विरासत यात्रा के दौरान आई हुई छात्राएं यहां संगोष्ठी के पश्चात वृक्षारोपण करेंगी।”

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments