
-प्रशांत पाटनी एवं दीपक यादव ने लोकसभा सदस्य दुष्यंत सिंह को प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
बारां। पर्यावरण कार्यकर्ता एडवोकेट प्रशांत पाटनी एवं दीपक यादव ने नई दिल्ली में लोकसभा सदस्य श्री दुष्यंत सिंह को उनके आवास पर मिलकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मांग की कि बारां जिले के शाहबाद में हाडोती का सबसे सघन जंगल है। इस जंगल के चार लाख से अधिक पेड़ों को काटकर ग्रीनको एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हाइड्रो पावर प्लांट लगाने जा रही है। इस जंगल के कट जाने से हजारों सालों की इस जंगल की जैव विविधता खत्म हो जाएगी। अनेक लुप्त हो जाने वाली जैविक प्रजातियां यहां मौजूद हैं वे सब खत्म हो जाएंगी। यहां के ऊंचे पेड़ों पर नेस्टिंग करने वाला गिद्ध भी यहां से विलुप्त हो जाएगा। देश में सर्वाधिक संख्या में पायी जाने वाली 332 जड़ी बूटियों के औषधीय पेड़ यहां से लुप्त हो जाएंगे। देश का पारिस्थितिकी संतुलन बिगड़ेगा। जलवायु परिवर्तन के खतरे और बढ़ेंगे। महत्वपूर्ण बात यह भी है कि कूनो नेशनल पार्क में प्रधानमंत्री द्वारा लाकर बसाए चीता प्रोजेक्ट भी प्रभावित होगा क्योंकि इसी जंगल से होकर एनटीसीए ने चीता एक्शन प्लान के अंतर्गत गांधी सागर तक चीता कॉरिडोर तथा लैंडस्केप को तय किया है। सांसद महोदय से देश के इस महत्वपूर्ण जंगल को बचाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं इस बारे में चिंतित हैं तथा उन्होंने स्वयं ने इस परियोजना का विरोध किया है तथा यह भी कहा कि उनकी भावनाएं भी पर्यावरण प्रेमियों के साथ जुड़ीहुई है वे इस बारे में सभी उचित कदम उठाएंगे।